उपजिलाधिकारी सविता यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
शिकायतों के निस्तारण में अक्षम दिखी सविता यादव
स्वतंत्र प्रभात
महाराजगंज रायबरेली कोरोना काल के बाद पहला संपूर्ण समाधान दिवस शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित हुआ जिसमें उप जिलाधिकारी सविता यादव ने फरियादियों की फरियाद सुनी। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 43 शिकायती पत्र आए।
राजस्व की 26, पुलिस 7, विकास 5, विद्युत 2, अन्य 3 शिकायती पत्र आए।शिकायतों में सर्वाधिक मामले राजस्व विभाग से जुड़े थे जिसमें लेखपाल कानूनगो भूमि पैमाईश एवं वरासत समय पर दर्ज ना करने की शिकायतें आई।कल फरियादी वराह सदर कराने के लिए भर तो से तहसील की परिक्रमा कर रहे हैं तो कई आवंटन की भूमि पर कब्जा पाने के लिए।उपजिलाधिकारी की शिथिलता लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।लोगों को कहना है कि तहसील की अधिकारी न तो समय से आते हैं और ना ही समस्या का समाधान करते हैं ऐसे में समस्या और बड़ा रूप ले लेती है।
लोगों को कहना है कि उपजिलाधिकारी सविता यादव के कार्यकाल में लेखपाल और कानूनगो की मिली भगत से ग्राम सभा की सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण बेखौफ होकर हुए हैं।शिकायतों के निस्तारण के लिए उप जिला अधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देकर समाधान दिवस का समापन कर दिया। अब देखना यह है कि आखिर इतनी शिकायतों का निपटारा होता है या फिर अगले समाधान दिवस में पुनः फरियादी अपनी फरियाद लेकर आएंगे समाधान दिवस के मौके पर उपजिलाधिकारी व प्रभारी तहसीलदार राम कुमार शुक्ला, नायब तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह व संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comment List