उपजिलाधिकारी सविता यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

उपजिलाधिकारी सविता यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

शिकायतों के निस्तारण में अक्षम दिखी सविता यादव


स्वतंत्र प्रभात 

कोविड19 की जमकर उड़ी धज्जियां

महाराजगंज रायबरेली कोरोना काल के बाद पहला संपूर्ण समाधान दिवस शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित हुआ जिसमें उप जिलाधिकारी सविता यादव ने फरियादियों की फरियाद सुनी। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 43 शिकायती पत्र आए।

नरवल में चेकिंग,दो भारी वाहन सीज,65 गाड़ियों पर 4,27 लाख का चालान, Read More नरवल में चेकिंग,दो भारी वाहन सीज,65 गाड़ियों पर 4,27 लाख का चालान,

        राजस्व की 26, पुलिस 7, विकास 5, विद्युत 2, अन्य 3 शिकायती पत्र आए।शिकायतों में सर्वाधिक मामले राजस्व विभाग से जुड़े थे जिसमें लेखपाल कानूनगो भूमि पैमाईश एवं वरासत समय पर दर्ज ना करने की शिकायतें आई।कल फरियादी वराह सदर कराने के लिए भर तो से तहसील की परिक्रमा कर रहे हैं तो कई आवंटन की भूमि पर कब्जा पाने के लिए।उपजिलाधिकारी  की शिथिलता लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।लोगों को कहना है कि तहसील की अधिकारी न तो समय से आते हैं और ना ही समस्या का समाधान करते हैं ऐसे में समस्या और बड़ा रूप ले लेती है।

सुरक्षित नारी_ समृद्ध प्रदेश_ मिशन शक्ति का यही संदेश Read More सुरक्षित नारी_ समृद्ध प्रदेश_ मिशन शक्ति का यही संदेश

            लोगों को कहना है कि उपजिलाधिकारी सविता यादव के कार्यकाल  में लेखपाल और कानूनगो की मिली भगत से ग्राम सभा की सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण बेखौफ होकर हुए हैं।शिकायतों के निस्तारण के लिए उप जिला अधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देकर समाधान दिवस का समापन कर दिया। अब देखना यह है कि आखिर इतनी शिकायतों का निपटारा होता है या फिर अगले समाधान दिवस में पुनः फरियादी अपनी फरियाद लेकर आएंगे समाधान दिवस के मौके पर उपजिलाधिकारी व प्रभारी तहसीलदार राम कुमार शुक्ला, नायब तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह व संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना Read More ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel