श्री सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी मां वैदेही के दरबार में स्वामी तारकेशरण महाराज के सानिध्य में सैनिटाइजेशन किया गया ।
श्री सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी मां वैदेही के दरबार में स्वामी तारकेशरण महाराज के सानिध्य में सैनिटाइजेशन किया गया । विजय तिवारी (रिपोर्टर) सीतामढ़ी भदोही । जनपद के कोइरोना कोतवाली क्षेत्र के सीतामढ़ी चौकी अंतर्गत श्री सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी मां वैदेही के दरबार में स्वामी ताड़ के शरण महाराज ने अपने सहयोगियों के साथ
श्री सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी मां वैदेही के दरबार में स्वामी तारकेशरण महाराज के सानिध्य में सैनिटाइजेशन किया गया ।
विजय तिवारी (रिपोर्टर)
जनपद के कोइरोना कोतवाली क्षेत्र के सीतामढ़ी चौकी अंतर्गत श्री सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी मां वैदेही के दरबार में स्वामी ताड़ के शरण महाराज ने अपने सहयोगियों के साथ धार्मिक एवं पौराणिक पर्यटन स्थलीं सीतामढ़ी मां वैदेही के दरबार में पहुंचकर सैनिटाइजेशन किया इसके साथ ही सीतामढ़ी पुलिस चौकी को भी सैनिटाइजेशन किया गया। बताते चलें कि स्वामी तारकेश शरण महाराज जी के सानिध्य में ब्रह्महर्षी आश्रम हंडिया के सौजन्य से आज सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया
जिसमें श्री सीता समाहित स्थल मां वैदेही का दरबार एवं सीतामढ़ी पुलिस चौकी व विश्व प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पहुंचकर सैनिटाइजेशन कराया। इसके साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग मास्क का प्रयोग करें सामाजिक दूरी को बनाकर रखें और सैनिटाइजर का प्रयोग करें इसके साथ ही धार्मिक एवं पौराणिक पर्यटन स्थल सीतामढ़ी मंदिर पर जो भी दर्शनार्थी दर्शन पूजन करने के लिए आए थे।

Read More राजकीय हाईस्कूल पहितीपुर में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत दिखाया गया मिशन चंद्रयान का वीडियोउन सभी लोगों को मास्क का वितरण किया और सभी लोगों से कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए हम सभी को आगे बढ़कर अपने अपने दायित्वों को समझ कर कार्य को करना चाहिए। इसके साथ ही इन लोगों की टीम महर्षि वाल्मीकि आश्रम एवं लवकुश कुमारों की जन्मस्थली में पहुंच कर सभी मंदिरों में सैनिटाइजेशन किया गया।
वही सीतामढ़ी महर्षि वाल्मीकि आश्रम के महंत महेश पंडित ने महर्षि आश्रम हंडिया के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की। इस मौके पर स्वामी तड़केशरण महाराज एवं उनके सहयोगी घनश्याम शुक्ला, शशिधर चौबे आलोक ओझा रौनक चौबे पंकज शुक्ला अच्छेलाल पांडे विनोद मिश्रा रइयापुर कल्लू नेता रैया पुर आदि गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सैनिटाइजेशन का कार्य संपन्न कराया गया।

Comment List