रामपुर गंगा घाट पर पक्के पुल निर्माण की आशाएं जगी,9 अप्रैल का धरना प्रदर्शन स्थगित ।
रामपुर गंगा घाट पर पक्के पुल निर्माण की आशाएं जगी,9 अप्रैल का धरना प्रदर्शन स्थगित । ए .के .फारूखी (रिपोर्टर) ज्ञानपुर,भदोही । जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित प्रमुख व्यावसायिक मंडी गोपीगंज नगर पालिका के दक्षिणी छोर पर स्थित गंगा नदी के रामपुर घाट पर पक्के पुल के निर्माण की मांग को लेकर जिला जिला
रामपुर गंगा घाट पर पक्के पुल निर्माण की आशाएं जगी,9 अप्रैल का धरना प्रदर्शन स्थगित ।
ए .के .फारूखी (रिपोर्टर)
जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित प्रमुख व्यावसायिक मंडी गोपीगंज नगर पालिका के दक्षिणी छोर पर स्थित गंगा नदी के रामपुर घाट पर पक्के पुल के निर्माण की मांग को लेकर जिला जिला मुख्यालय पर नौ अप्रैल को सर्व समाज जनहित पार्टी का होने वाला आन्दोलन धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया हैl
शासन द्वारा पार्टी की मांग को मानते हुए इस पर कार्रवाई शुरु कर दी गई है।लोक निर्माण विभाग पार्टी के पक्का पुल की मांग का प्रस्ताव शासन को भेजने के लिए उप परियोजना प्रबंधक राज्य सेतु निगम लिमिटेड से आख्या प्राप्त कर ली हैl
उप परियोजना प्रबंधक द्वारा उक्त पुल के निर्माण के लिए रुपया 19.655.93 लाख का आगणन मुख्यालय प्रेषित किया जा चुका है,शासन द्वारा की गई कार्यवाही से अवगत कराते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शैलेद्र कुमार मिश्र ने राष्ट्रीय अध्यक्ष विभूति नारायण सिंह को पत्र प्रेषित कर अवगत करा दिया हैl पक्का पुल की मांग को लेकर सर्व समाज जनहित पार्टी द्वारा कई बार क्रमिक अनशन व प्रदर्शन भी किया गया है।
शासन प्रशासन का ध्यान धरना-प्रदर्शन व अनशन के बावजूद कार्यवाही न होने से छुब्ध सर्व समाज जनहित पार्टी ने नाराज़ होकर जिला मुख्यालय पर 9 अप्रैल 2021 को जिला मुख्यालय पर डीएम को पत्रक सौंपते हुए धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की थीl अपर जिलाधिकारी प्रशासन के पत्र को संज्ञान मे लेते हुए जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए धरना प्रदर्शन का कार्य क्रम स्थगित करने का निर्णय लिया गया l
कलेक्टर आर्यका अखौरी के पहले से मंजूरी की उम्मीद जगी ।
डीएम भदोही आर्या अखौरी ने सर्व समाज जनहित पार्टी के माध्यम से क्षेत्रवासियों के सुविधा के लिए शासन को पत्र लिखकर पहल की। उन्होंने रामपुर गंगा घाट पर गंगा नदी पर नये पक्के पुल निर्माण के लिए उप परियोजना प्रबंधक राज्य सेतु निगम से शासन को आख्या भेजने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी महोदया के प्रयास से हुई इस कार्रवाई पर पार्टीजनों ने धरना प्रदर्शन स्थगित करते हुए आभार व्यक्त किया है।

Comment List