शिक्षक ने वृक्षारोपण कर मां को दी श्रद्धांजलि-अशोक ।
शिक्षक ने वृक्षारोपण कर मां को दी श्रद्धांजलि-अशोक । ए •के • फारूखी (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर, भदोही । मां हमेशा बच्चों की खुशहाली के लिए जीती है। बच्चों की खुशी में ही उनको अपनी खुशी नजर आती है चाहे वह धरती मां हो या स्वयं को जन्म देने वाली मां। दिनांक 10 अक्टूबर 2017 से
शिक्षक ने वृक्षारोपण कर मां को दी श्रद्धांजलि-अशोक ।
ए •के • फारूखी (रिपोर्टर )
ज्ञानपुर, भदोही ।
मां हमेशा बच्चों की खुशहाली के लिए जीती है। बच्चों की खुशी में ही उनको अपनी खुशी नजर आती है चाहे वह धरती मां हो या स्वयं को जन्म देने वाली मां।
दिनांक 10 अक्टूबर 2017 से अनवरत वृक्षारोपण के क्रम में आज 23 जनवरी 2021 को 1202 दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन पर पौधरोपण करते हुए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि मां का कर्ज कभी कोई भी संतान नहीं उतार सकता।
ऐसे में वृक्षारोपण कर धरती मां का श्रृंगार कर धरती पर रहने वाले जीवो की खुशहाली की कामना हम कर सकते हैं। आज अपनी मां को आठवें दिन श्राद्ध तर्पण करने के पश्चात घोपैला पर जामुन के पौधे का पौधरोपण किया।

Comment List