
नगर मे निकाली गई भव्य राम मंदिर निर्माण जनजागरण शोभायात्रा,किया गया भ्रमण ।
नगर मे निकाली गई भव्य राम मंदिर निर्माण जनजागरण शोभायात्रा,किया गया भ्रमण । ए •के • फारूखी (रिपोर्टर ) गोपीगंज,भदोही । नगर में श्री राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण जनजागरण शोभायात्रा निकाली गईlमंदिर बाबा कबूतर नाथ से निकाली गई शोभायात्रा पूरे नगर में भ्रमण किया। कबूतर नाथ मंदिर अंजही महाल से सोमवार को
नगर मे निकाली गई भव्य राम मंदिर निर्माण जनजागरण शोभायात्रा,किया गया भ्रमण ।
ए •के • फारूखी (रिपोर्टर )
गोपीगंज,भदोही ।
नगर में श्री राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण जनजागरण शोभायात्रा निकाली गईlमंदिर बाबा कबूतर नाथ से निकाली गई शोभायात्रा पूरे नगर में भ्रमण किया।
कबूतर नाथ मंदिर अंजही महाल से सोमवार को सायंकाल विहिप व बजरंग दल के नेतृत्व में श्री राम जन्मभूमि राम मंदिर निर्माण जनजागरण शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा अंजही मोहाल, सदर मोहाल, जीटी रोड, मिर्जापुर रोड , खड़हट्टी मोहाल, पश्चिम मोहाल होते हुए जीटी रोड से ज्ञानपुर रोड फूलबाग पहुंचकर समाप्त हो गई l
आकर्षण का केंद्र बनी भव्य शोभायात्रा को देखने के लिए लोग सड़को के किनारे कतार बद्ध श्रद्धालु खड़े दिखाई पड़ेl शोभायात्रा निकाले जाने के पूर्व पूरे नगर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल की मौजूदगी रहीl इस दौरान प्रांत सह मंत्री महेश जी, जिला संयोजक बजरंग दल मुकेश रावत, विंध्याचल विभाग धर्माचार्य प्रमुख जयप्रकाश जी, जिला संचालक राजेंद्र मिश्रा, जिला प्रचारक डॉक्टर सुरेश पांडेय,
विभाग समरसता प्रमुख शिव प्रसाद, गोविंद मुरारी बरनवाल, सदानंद पांडेय, सह संयोजक अरुण कुमार मिंकू उमर, विनीत मिश्रा,कार्यक्रम प्रभारी संतोष वर्मा, भाजपा नेता संतोष पांडेय, एकल की तरफ से रीता देवी, माला दुबे, आनंद मिश्रा, अखिलेंद्र सिंह बघेल,कृष्ण कुमार खटाई, मोहित उमर, प्रदीप सिंह,राजीव दुबे, दीपेंद्र चतुर्वेदी समेत भारी संख्या में लोग रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List