अलौकिक छटा बिखेरती निकली साईं पालकी यात्रा ।

अलौकिक छटा बिखेरती निकली साईं पालकी यात्रा ।

अलौकिक छटा बिखेरती निकली साईं पालकी यात्रा । गौरव पुरी (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर,भदोही । अलौकिक छटां बिखरते उसमें सवार साईंबाबा की पालकी सैकड़ों की भीड़ के साथ निकली, और जयकारा गूंजा तो समूची कालोनी साईंमय नजर आई। मौका था गुरुवार को साईं सेवा ट्रस्ट की ओर से निकाली गई शोभायात्रा का। शोभा यात्रा में जहां

अलौकिक छटा बिखेरती निकली साईं पालकी यात्रा ।

गौरव पुरी (रिपोर्टर )

ज्ञानपुर,भदोही ।

अलौकिक छटां बिखरते उसमें सवार साईंबाबा की पालकी सैकड़ों की भीड़ के साथ निकली, और जयकारा गूंजा तो समूची कालोनी साईंमय नजर आई। मौका था गुरुवार को साईं सेवा ट्रस्ट की ओर से निकाली गई शोभायात्रा का।

शोभा यात्रा में जहां भक्ति गीतों की धुन गूंज रही थी वहीं थिरकते भक्तजन लोगों के आकर्षण के केंद्र रहे। गाजे – बाजे के साथ निकली शोभायात्रा में शामिल सैकड़ों की संख्या में साईंभक्तों ने साईबाबा मंदिर से यात्रा प्रारम्भ कर कालोनी और आसपास के इलाकों में भ्रमण किया।

इसके बाद यात्रा घोपइला स्थित साईं मंदिर पर ही पहुंचकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में शामिल महिला पुरुष से लेकर युवा व बच्चें तक भक्ति गीतों की धुन पर नाचते व थिरकते व जयकारा लगाते चल रहे थे। सुरक्षा की व्यवस्था में पर्याप्त पुलिस बल भी साथ-साथ चल रही थी तो ट्रस्ट के लोग भी सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहें।

◆प्रसाद के साथ लिया आशीर्वाद◆

ज्ञानपुर  मे साईंबाबा की निकली शोभायात्रा में शामिल भक्तों को प्रसाद वितरित किए जाने की धूम मची रही। रास्ते में कई स्थानों पर लोग खिचड़ी से लेकर अन्य सामग्री तैयार कर लोगों को प्रसाद के रूप में वितरित करते रहे।

श्रद्धालुओं ने भी प्रसाद ग्रहण कर साईंबाबा का πआशीर्वाद लिया। साईं यात्रा में महिला श्रद्धालुओं की भागीदारी खूब रही। भक्ति की बयार पूरी तरह से बह रही थी। कतार में चल रहे भक्तों में महिलाओं की संख्या अधिक थी। भक्ति गीतों पर वह भी नाचतेगाते और गुनगुनाते चल रहीं थीं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel