खड़ी ट्रैक्टर से भिड़कर बाइकचालक मरणासन्न, ट्रामा सेन्टर रेफर ।

खड़ी ट्रैक्टर से भिड़कर बाइकचालक मरणासन्न, ट्रामा सेन्टर रेफर ।

खड़ी ट्रैक्टर से भिड़कर बाइकचालक मरणासन्न, ट्रामा सेन्टर रेफर । ◆बहन के घर खिचड़ी लेकर जाते हुआ हादसा◆ ए •के •फारूखी (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर,भदोही । कोतवाली क्षेत्र के कावल स्थित चकसिखारी गांव में खड़ी ट्रक से टकराकर नशे में धुत दो बाईकसवारों में जहां बाईकचालक गंभीर हालत में मरणासन्न हो गया है, वहीं

खड़ी ट्रैक्टर से भिड़कर बाइकचालक मरणासन्न, ट्रामा सेन्टर रेफर ।

 

◆बहन के घर खिचड़ी लेकर जाते हुआ हादसा◆

 

ए •के •फारूखी (रिपोर्टर )

पुरानी पेन्शन बहाली के आंदोलन में शहीद हुए डॉ. राम आशीष सिंह को किया नमन Read More पुरानी पेन्शन बहाली के आंदोलन में शहीद हुए डॉ. राम आशीष सिंह को किया नमन

ज्ञानपुर,भदोही ।

सुरक्षित नारी_ समृद्ध प्रदेश_ मिशन शक्ति का यही संदेश Read More सुरक्षित नारी_ समृद्ध प्रदेश_ मिशन शक्ति का यही संदेश

कोतवाली क्षेत्र के कावल स्थित चकसिखारी गांव में खड़ी ट्रक से टकराकर नशे में धुत दो बाईकसवारों में जहां बाईकचालक गंभीर हालत में मरणासन्न हो गया है, वहीं पीछे बैठे बाईकसवार को मामूली चोट आई है।चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल को ट्रामा सेंटर के लिये रेफर कर दिया है।

डीपीएस स्कूल में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, खेल भावना और शारीरिक फिटनेस की भावना के साथ वार्षिकोत्सव समारोह। Read More डीपीएस स्कूल में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, खेल भावना और शारीरिक फिटनेस की भावना के साथ वार्षिकोत्सव समारोह।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मिर्जापुर जनपद के थाना चील्ह अंतर्गत प्रधान डुढ़वा गांव निवासी सुरेश बिंद उर्फ मट्टर पुत्र बेचू बिंद अपने ही गांव के निवासी महेंद्र पुत्र श्यामधर बिंद के साथ बहन के घर खिचड़ी लेकर बाईक से ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के कांवल चकसिखारी जा रहा था।

बाईक सवार दोनों काफी नशे में बताये गये हैं।वे युवक अपनी बहन के यहां खिचड़ी लेकर जा रहे थे। रात करीब साढ़े सात बजे कांवल के चकसिखारी गांव के पास खड़ी भूसे से लदी ट्रैक्टर में तेज रफ्तार से जा भिड़े।

दोनों काफी नशे में बताये गयेसं।तेज आवाज़ सुनकर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई।खड़ी ट्रैक्टर से भिड़कर जहां बाईकचालक मरणासन्न हो गया,वहीं पीछे बैठा युवक छिटककर दूर जा गिरा,जिससे उसे मामूली चोटें आई है।

बताया जाता है नशे की हालत मे बाईक की रफ्तार इतनी तेज रही कि बाइकचालक का समूचे चेहरे का भेजा बाहर आ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस एम्बुलेंस से लाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां सुरेश बिंद की हालत गंभीर देख उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel