भारतीय जीवन बीमा में उत्कृष्ट कार्य के लिए अभिकर्ता हुए सम्मानित ।

भारतीय जीवन बीमा में उत्कृष्ट कार्य के लिए अभिकर्ता हुए सम्मानित ।

भारतीय जीवन बीमा में उत्कृष्ट कार्य के लिए अभिकर्ता हुए सम्मानित । मुकेश कुमार (रिपोर्टर ) सुरियावां भदोही । सुरियावां नगर के निमकौड़िया तालाब स्थित मिनी भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय पर क्षेत्र के 18 लोगों को गुरुवार को एलआईसी में उत्कृष्ट कार्य करने पर मुख्य बीमा सलाहकार सोमेन शाहा ने पुरस्कृत किया। उक्त मिनी

भारतीय जीवन बीमा में उत्कृष्ट कार्य के लिए अभिकर्ता हुए सम्मानित ।

मुकेश कुमार (रिपोर्टर )

सुरियावां  भदोही  ।

सुरियावां नगर के निमकौड़िया तालाब स्थित मिनी भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय पर क्षेत्र के 18 लोगों को गुरुवार को एलआईसी में उत्कृष्ट कार्य करने पर मुख्य बीमा सलाहकार सोमेन शाहा ने पुरस्कृत किया।
उक्त मिनी एलआईसी कार्यालय पर संगठन संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

जिसमें आयोजक वरिष्ठ बीमा सलाहकार अध्यक्ष क्लब प्लेटिनमगुलाब चंद्र दुबे के कार्यालय पर मुख्य अतिथि द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम में उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य बीमा सलाहकार ने अभीकर्ताओं को जीवन लक्ष्य, न्यू जीवन आनंद, आधार स्तंभ, के पालिसियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पात्रता की शर्तें, हितलाभ, दुर्घटना एवं स्थाई अपंगता हितलाभ, भुगतान विधि

एवं उच्च बीमा धन छूट, मृत्यु हितलाभ, सुविधा, ऋण सुविधा आदि बीमा के संबंध में जानकारी दी गई। संगोष्ठी में राम चंद्र दुबे, बंसराज यादव, राकेश कुमार पांडे, संतोष कुमार मौर्य, राजीव शंकर दुबे, प्रभु नारायण उपाध्याय, कृष्ण कुमार पांडे, जिलेदार शुक्ला आदि अभिकर्ता सम्मानित हुए।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel