बर्ड-फ्लू की बीमारी के लक्षण और उससे बचाव के उपाय-पशु चिकित्साधिकारी ।

बर्ड-फ्लू की बीमारी के लक्षण और उससे बचाव के उपाय-पशु चिकित्साधिकारी ।

बर्ड-फ्लू की बीमारी के लक्षण और उससे बचाव के उपाय-पशु चिकित्साधिकारी । ए •के • फारूखी (रिपोर्टर) ज्ञानपुर,भदोही । जनपद में पक्षियों में एवियन इन्फ्लुएन्जा (वर्ड-फ्लू) की बीमारी नहीं है। इसकी जानकारी मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 जे.डी. सिंह ने दिया है। सिंह ने कहा कि जनपद में पक्षियों में एवियन इन्फ्लुएन्जा (वर्ड-फ्लू) की बीमारी नहीं है।

बर्ड-फ्लू की बीमारी के लक्षण और उससे बचाव के उपाय-पशु चिकित्साधिकारी ।

ए •के • फारूखी  (रिपोर्टर)

ज्ञानपुर,भदोही ।

जनपद में पक्षियों में एवियन इन्फ्लुएन्जा (वर्ड-फ्लू) की बीमारी नहीं है। इसकी जानकारी मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 जे.डी. सिंह ने दिया है।  सिंह ने कहा कि जनपद में पक्षियों में एवियन इन्फ्लुएन्जा (वर्ड-फ्लू) की बीमारी नहीं है। उन्होंने वर्डफ्लू के बीमारी के प्रकोप एवं उससे बचाव से सम्बंधित कई जानकारियां दीं।

बताया की जनपद में अभी पक्षियो में एवियन इन्फ्लुएन्जा (वर्डफ्लू) की बीमारी नहीं पायी गयी है, विशेष रूप से जनपद के दमदम एवं अन्य पक्षी बिहार में पक्षियो के स्वास्थ्य के परीक्षण के बाद इसकी पुष्टि हुई है कि वर्डफ्लू बीमारी नहीं है। बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 जे.डी. सिंह ने बताया

अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा Read More अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा

की एहतियात के तौर पे शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में पी0पी0 किट एवं मास्क तथा वर्डफ्लू से बचाव की दवाये प्रचूर मात्रा में उपलब्ध है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 सुनील कुमार ने बैठक में बताया की सभी उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारियो /पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये गये है

टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक Read More टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक

की कहीं पर वर्डफ्लू सम्बन्धी सूचना मिलने पर जनपद स्तरीय टीम को अवगत कराया जाये ताकि तत्काल बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व वन विभाग के अधिकारियो सहित चिकित्सा

महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू Read More महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू

एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को भी निर्देशित किया है कि जनपद में यदि एवियन इन्फ्लुएन्जा (वर्डफ्लू) की पुष्टि होती है तो उसके नियंत्रण के लिये पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग को आपस में समन्वय स्थापित कर तत्काल आवश्यक कदम उठाया जाये।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel