केले की खेती कर अमेठी के किसान कमा रहे अतिरिक्त लाभ

अमेठी। प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए निरंतर नई-नई योजनाएं संचालित कर रही है जिसका लाभ किसान भाई उठाकर अपनी आय में बढ़ोतरी कर रहे हैं। सरकार द्वारा परंपरागत खेती सहित औद्यानिक व बागवानी को लेकर अनेक योजनाएं संचालित की गई हैं। इसी क्रम में जनपद अमेठी के विकासखंड सिंहपुर निवासी राम

अमेठी। प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए निरंतर नई-नई योजनाएं संचालित कर रही है जिसका लाभ किसान भाई उठाकर अपनी आय में बढ़ोतरी कर रहे हैं। सरकार द्वारा परंपरागत खेती सहित औद्यानिक व बागवानी को लेकर अनेक योजनाएं संचालित की गई हैं। इसी क्रम में जनपद अमेठी के विकासखंड सिंहपुर निवासी राम मनोहर पुत्र भगवती प्रसाद बताते हैं कि वह खेती के साथ-साथ केले की खेती पर विशेष ध्यान देते हैं खेती तो करते ही थे पर साथ में कुछ अन्य करने का सोचा तो वह कृषि बीज भंडार अहोरवा भवानी में गए वहां पर उन्हें प्रभारी व अन्य कर्मचारियों से मुलाकात हुई सभी ने अच्छी अच्छी सलाह दी तथा उद्यान विभाग की जानकारी दी, इसके उपरांत वे उद्यान विभाग में गए, विभाग के अधिकारियों से उनको केले की खेती करने की सलाह दी गई जिसके उपरांत उन्होंने केले की खेती शुरू किया। उद्यान विभाग से उन्हें नियत अनुदान प्राप्त हुआ, जिससे उनकी आय में 65000 की बढ़ोतरी हुई और उनकी कुल वार्षिक आय 110000 के करीब पहुंची, जिस वजह से वे आज आत्मनिर्भर हैं। किसान राम मनोहर ने जनपद के किसान भाईयों से अपील करते हुए कहा है कि वे परम्परागत खेती के साथ-साथ औद्यानिक खेती करें तथा उद्यान विभाग से जुड़कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी व लाभ प्राप्त करें।

About The Author: Swatantra Prabhat