धनीपुर में आयोजित युवा सम्मेलन, हुई राजनीतिक परिचर्चा।

धनीपुर में आयोजित युवा सम्मेलन, हुई राजनीतिक परिचर्चा।

धनीपुर में आयोजित युवा सम्मेलन, हुई राजनीतिक परिचर्चा। संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। जंगीगंज क्षेत्र के धनीपुर गांव में बुधवार को रवि तिवारी के आवास पर युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के काफी संख्या में युवा सम्मिलित हुए। और इसमें राजनीति मे युवाओं की भूमिका पर चर्चा हुई। सम्मेलन में सभी ने

धनीपुर में आयोजित युवा सम्मेलन, हुई राजनीतिक परिचर्चा।

संतोष तिवारी (रिपोर्टर )

भदोही।

जंगीगंज क्षेत्र के धनीपुर गांव में बुधवार को रवि तिवारी के आवास पर युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के काफी संख्या में युवा सम्मिलित हुए। और इसमें राजनीति मे युवाओं की भूमिका पर चर्चा हुई।

सम्मेलन में सभी ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी। और आज के समाज में राजनीति के बदलते स्वरूप पर चर्चा की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए रवि तिवारी ने कहा कि सामंतवादी विचारधारा को कुचलने के लिए युवाओं को आगे चाहिए। कहा कि लोग कहते है कि युवा क्या कहेंगे?

उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान Read More उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान

लेकिन आज युवाओं के हाथ ही देश की बागडोर है। इसलिए युवाओं को आगे करना समाज का कर्तव्य है। कहा कि युवा आगे आये और समाज में अहम भूमिका निभाये। रवि कुमार ने कहा कि राजनीति में फैली गंदगी को सही करने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए।

भारत सनातन राष्ट्र की तरफ, मुग़ल राष्ट्र बनने नही देंगे -पप्पू पाण्डेय  Read More भारत सनातन राष्ट्र की तरफ, मुग़ल राष्ट्र बनने नही देंगे -पप्पू पाण्डेय 

इस सम्मेलन में आये कई युवाओं ने अपनी-अपनी राय रखी। तथा समाज में युवाओं की भूमिका पर जोर दिया। इस मौके पर अम्बरीष तिवारी, अमित मिश्रा, राजकुमार दीक्षित, अरविंद मिश्रा, सुनील पाण्डेय, लवकुश पाण्डेय, धनंजय दीक्षित समेत काफी संख्या में युवा मौजूद थे।

रंजिश में सगे भाइयों पर जानलेवा हमला, सिर फोड़ने वाले पांच आरोपी नामजद — सहजनवां में दहशत Read More रंजिश में सगे भाइयों पर जानलेवा हमला, सिर फोड़ने वाले पांच आरोपी नामजद — सहजनवां में दहशत

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel