परिजनों द्वारा ठुकराई गई वृद्ध महिला को ट्रक ने रौंदा हालत गंभीर ट्रामा सेंटर रेफर ।

परिजनों द्वारा ठुकराई गई वृद्ध महिला को ट्रक ने रौंदा हालत गंभीर ट्रामा सेंटर रेफर ।

परिजनों द्वारा ठुकराई गई वृद्ध महिला को ट्रक ने रौंदा हालत गंभीर ट्रामा सेंटर रेफर । !! वर्षों से दूसरों के सहारे खुले आसमान के नीचे रहकर जीवन यापन करने वाली बृध्द महिला का दुर्भाग्य यहां भी नहीं छोड़ा पीछा !! ट्रक के चक्के के नीचे आधे घंटे तक खून से लतफत तङपती रही बृद्ध

परिजनों द्वारा ठुकराई गई वृद्ध महिला को ट्रक ने रौंदा हालत गंभीर ट्रामा सेंटर रेफर ।

!! वर्षों से दूसरों के सहारे खुले आसमान के नीचे रहकर जीवन यापन करने वाली बृध्द महिला का दुर्भाग्य यहां भी नहीं छोड़ा पीछा !!

ट्रक के चक्के के नीचे आधे घंटे तक खून से लतफत तङपती रही बृद्ध निकालने के बजाय लोग सेल्फी लेने में रहे ब्यस्त । 

संजय उपाध्याय (रिपोर्टर )

चौरी भदोही । 

पचपेड़वा में मानकहीन निर्माण का आरोप, ठेकेदार पर लूट का दावा—डीएम ने दिए जांच के आदेश Read More पचपेड़वा में मानकहीन निर्माण का आरोप, ठेकेदार पर लूट का दावा—डीएम ने दिए जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद के   चौरी  रविवार की दोपहर बाद कपसेठी थाना के स्थानीय चौराहे पर एक ह्रिदय विदारक घटना को देख लोगों की आंखें  नम हो गई और लोग उक्त महिला के दुर्भाग्य को कोसते रहे जो परिजनों द्वारा परित्याग के बाद कई वर्षों से कपसेठी चौराहे पर रह कर लोगों के सहारे अपना जीवन यापन कर रही थी

किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने विधुत उपकेन्द्र में किया धरना प्रदर्शन Read More किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने विधुत उपकेन्द्र में किया धरना प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार उक्त वृद्ध महिला जिसकी उम्र करीब 70 साल बताई जाती है सूत्रों के अनुसार  चौरी थाना क्षेत्र के वरवां गांव की निवासी उक्त महिला के पति की मौत के बाद उसकी इकलौती पुत्री सारी संपत्ति अपने नाम करा महिला के मर्जी  के विपरीत पटिदारो को बेचकर बांबे चली गई अपनों द्वारा  ठुकराए जाने के सदमे से महिला विछिप्त सा हो गयी थी ।

 ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ ग्राम सचिवों का खुला मोर्चा, डोंगल जमा कर सौंपा ज्ञापन, कार्य बहिष्कार का ऐलान Read More  ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ ग्राम सचिवों का खुला मोर्चा, डोंगल जमा कर सौंपा ज्ञापन, कार्य बहिष्कार का ऐलान

पूर्ण रूप से यतीम हो जाने के बाद वह लोगों की कृपा पर जीने लगी और अपने घर के एक कमरे में गुजर बसर करने लगी लेकिन  कुछ दिन बाद महिला के पटीदार  जो उसकी पुत्री को बहका कर उसकी मर्जी के खिलाफ उसकी सारी  संपत्ति हथिया लिए थे

उन्होंने उसे घर में भी रहने नहीं दिया और मारपीट कर घर से निकाल दिया घूमते – घूमते महिला कपसेठी चौराहे पर पहुंची और विगत 5 वर्षों से चौराहे पर बंद दुकानों के सामने लगे टीन सेड में रहकर लोगों की कृपा पर गुजारा करने लगी

परिजनों द्वारा ठुकराई गई वृद्ध महिला को ट्रक ने रौंदा हालत गंभीर ट्रामा सेंटर रेफर ।

लेकिन उसका दुर्भाग्य इस पर भी उसका पीछा नहीं छोड़ा और रविवार की दोपहर बाद वह महिला पैदल कुछ सामान लेने चौराहे की एक दुकान पर जा रही थी कि पीछे से आ रही एक ट्रक ने उसे रौद दिया काफी समय तक महिला ट्रक के चक्के के नीचे पीसकर पड़ी रही चीख-पुकार करती रही

लेकिन कोई उसे बचाने नहीं पहुंचा लोग सिर्फ सेल्फी लेने में ही व्यस्त रहें काफी देर बाद कपसेठी पुलिस मौके पर पहुंची किसी तरह से ट्रक को आगे बढ़ा महिला के शरीर को बाहर निकाल कर सेवापुरी के सरकारी  अस्पताल भिजवाया जहाँ से हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर भेज दिया गया  ।

स्थानीय लोगों के अनुसार महिला के दोनों पैर पूरी तरह से इस दुर्घटना में पिस चुके  थे फिर हाल पुलिस उसे अस्पताल भिजवा कर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो गयी

लेकिन अब देखना यह है की बची हुई जिंदगी के लिए अस्पताल में उसका कौन सारथी बनता है महिला के साथ हुई इस घटना से लोग काफी द्रवित हैं।  लोगों की माने तो महिला एक कुलीन संपन्न ब्राह्मण परिवार से बताई जाती है ।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel