परिजनों द्वारा ठुकराई गई वृद्ध महिला को ट्रक ने रौंदा हालत गंभीर ट्रामा सेंटर रेफर ।

परिजनों द्वारा ठुकराई गई वृद्ध महिला को ट्रक ने रौंदा हालत गंभीर ट्रामा सेंटर रेफर । !! वर्षों से दूसरों के सहारे खुले आसमान के नीचे रहकर जीवन यापन करने वाली बृध्द महिला का दुर्भाग्य यहां भी नहीं छोड़ा पीछा !! ट्रक के चक्के के नीचे आधे घंटे तक खून से लतफत तङपती रही बृद्ध

परिजनों द्वारा ठुकराई गई वृद्ध महिला को ट्रक ने रौंदा हालत गंभीर ट्रामा सेंटर रेफर ।

!! वर्षों से दूसरों के सहारे खुले आसमान के नीचे रहकर जीवन यापन करने वाली बृध्द महिला का दुर्भाग्य यहां भी नहीं छोड़ा पीछा !!

ट्रक के चक्के के नीचे आधे घंटे तक खून से लतफत तङपती रही बृद्ध निकालने के बजाय लोग सेल्फी लेने में रहे ब्यस्त । 

संजय उपाध्याय (रिपोर्टर )

चौरी भदोही । 

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद के   चौरी  रविवार की दोपहर बाद कपसेठी थाना के स्थानीय चौराहे पर एक ह्रिदय विदारक घटना को देख लोगों की आंखें  नम हो गई और लोग उक्त महिला के दुर्भाग्य को कोसते रहे जो परिजनों द्वारा परित्याग के बाद कई वर्षों से कपसेठी चौराहे पर रह कर लोगों के सहारे अपना जीवन यापन कर रही थी

जानकारी के अनुसार उक्त वृद्ध महिला जिसकी उम्र करीब 70 साल बताई जाती है सूत्रों के अनुसार  चौरी थाना क्षेत्र के वरवां गांव की निवासी उक्त महिला के पति की मौत के बाद उसकी इकलौती पुत्री सारी संपत्ति अपने नाम करा महिला के मर्जी  के विपरीत पटिदारो को बेचकर बांबे चली गई अपनों द्वारा  ठुकराए जाने के सदमे से महिला विछिप्त सा हो गयी थी ।

पूर्ण रूप से यतीम हो जाने के बाद वह लोगों की कृपा पर जीने लगी और अपने घर के एक कमरे में गुजर बसर करने लगी लेकिन  कुछ दिन बाद महिला के पटीदार  जो उसकी पुत्री को बहका कर उसकी मर्जी के खिलाफ उसकी सारी  संपत्ति हथिया लिए थे

उन्होंने उसे घर में भी रहने नहीं दिया और मारपीट कर घर से निकाल दिया घूमते – घूमते महिला कपसेठी चौराहे पर पहुंची और विगत 5 वर्षों से चौराहे पर बंद दुकानों के सामने लगे टीन सेड में रहकर लोगों की कृपा पर गुजारा करने लगी

लेकिन उसका दुर्भाग्य इस पर भी उसका पीछा नहीं छोड़ा और रविवार की दोपहर बाद वह महिला पैदल कुछ सामान लेने चौराहे की एक दुकान पर जा रही थी कि पीछे से आ रही एक ट्रक ने उसे रौद दिया काफी समय तक महिला ट्रक के चक्के के नीचे पीसकर पड़ी रही चीख-पुकार करती रही

लेकिन कोई उसे बचाने नहीं पहुंचा लोग सिर्फ सेल्फी लेने में ही व्यस्त रहें काफी देर बाद कपसेठी पुलिस मौके पर पहुंची किसी तरह से ट्रक को आगे बढ़ा महिला के शरीर को बाहर निकाल कर सेवापुरी के सरकारी  अस्पताल भिजवाया जहाँ से हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर भेज दिया गया  ।

स्थानीय लोगों के अनुसार महिला के दोनों पैर पूरी तरह से इस दुर्घटना में पिस चुके  थे फिर हाल पुलिस उसे अस्पताल भिजवा कर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो गयी

लेकिन अब देखना यह है की बची हुई जिंदगी के लिए अस्पताल में उसका कौन सारथी बनता है महिला के साथ हुई इस घटना से लोग काफी द्रवित हैं।  लोगों की माने तो महिला एक कुलीन संपन्न ब्राह्मण परिवार से बताई जाती है ।

About The Author: Swatantra Prabhat