पक्के पुल निर्माण की मांग को लेकर  दूसरे दिन भी अनशन  जारी ।

पक्के पुल निर्माण की मांग को लेकर  दूसरे दिन भी अनशन  जारी ।

पक्के पुल निर्माण की मांग को लेकर दूसरे दिन भी अनशन जारी । ब्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ने दिया समर्थन । आशीष मोदनवाल ( रिपोर्टर) गोपीगंज भदोही । गोपीगंज कोतवाली के रामपुर घाट पर सर्व समाज जनहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विभूति नारायण सिंह के नेतृत्व में गंगा घाट पर पक्का पुल निर्माण हेतु सात

पक्के पुल निर्माण की मांग को लेकर  दूसरे दिन भी अनशन  जारी ।

ब्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ने दिया समर्थन ।

आशीष मोदनवाल ( रिपोर्टर)

गोपीगंज  भदोही ।

गोपीगंज कोतवाली के रामपुर घाट पर सर्व समाज जनहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विभूति नारायण सिंह के नेतृत्व में गंगा घाट पर पक्का पुल निर्माण हेतु सात दिवसीय क्रमिक अनशन के दूसरे दिन सोमवार को भी अनशन जारी रहा

उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान Read More उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान

अनशन के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने रामपुर गंगा घाट पर पक्के पुल निर्माण की मांग का समर्थन करते हुए उन्हें अपना समर्थन दिया और कहा कि यह लड़ाई व्यापारी हित के लाभ की लड़ाई है

डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश Read More डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

ऐसे में व्यापार मंडल रामपुर गंगा घाट पर बनाए जा रहे पुल की निर्माण मांग को अपना समर्थन दे रहा है और शासन प्रशासन से मांग करता है कि गंगा घाट पर पुल बनाए जाने की मांग को पूरी करें वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि रामपुर गंगा पर पक्का पुल निर्माण की मांग को लेकर  क्रमिक अनशन के बाद यह लड़ाई आगे अनवरत जारी रहेगी

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश

जब तक की मांग पूरी ना हो जाए इस अवसर पर मुख्य रूप से गणेश पंडा कैसर खान अरुण कुमार शुक्ला प्रदोष कुमार पंडा शालिग्राम दुबे राणा सिंह डी पी सिंह सालिकराम निषाद धर्मेंद्र लालमणि गौतम राजेंद्र सिंह कलेक्टर वर्मा मुख्तार अहमद अंसारी धनीराम दुबे आदि लोग मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel