.jpg)
दस हजार के दो ईनामिया अपराधी तमंचा-कारतूस व चाकू के साथ गिरफ्तार ।
दस हजार के दो ईनामिया अपराधी तमंचा-कारतूस व चाकू के साथ गिरफ्तार । ए •के •फारूखी ( रिपोर्टर) ज्ञानपुर,भदोही । जिले के सर्विलांस व सुरियावां पुलिस को आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसपी रामबदन सिंह द्वारा गठित टीम ने बीते दो साल से फरार चल रहे 10-10 हजार के दो ईनामिया शातिर लुटेरे अपराधियों
दस हजार के दो ईनामिया अपराधी तमंचा-कारतूस व चाकू के साथ गिरफ्तार ।
ए •के •फारूखी ( रिपोर्टर)
ज्ञानपुर,भदोही ।
जिले के सर्विलांस व सुरियावां पुलिस को आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसपी रामबदन सिंह द्वारा गठित टीम ने बीते दो साल से फरार चल रहे 10-10 हजार के दो ईनामिया शातिर लुटेरे अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम सोमारू उर्फ सोम्मर बनवासी और सुरेश बनवासी पुत्रगण पान्डूराम बनवासी हैं। थाना सुरियावां पुलिस और सर्विलांस टीम द्वारा इन्हें गिरफ्तार किया गया है।
दोनों पर मु0अ0सं001/2021 धारा 3/ 25 व मु0अ0सं0 2/2021 धारा 4/25 412/ 307 के तहत सुरियावां में केस दर्ज है। दोनों अपराधी जौनपुर जपद के थानारामपुर के कटेवना(चतुरपुर)गांव के रहने वाले सगे भाई है। अभियुक्तों को अवैध शस्त्रों के साथ चेकिंग के दौरान मतेथू तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तों के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस और एक अदद चाकू बरामद हुए हैं।
पूछने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग वर्ष 2018 में हत्या करने के बाद से गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे थे।
आज हम लोग हैदराबाद जा रहे थे, कि मतेथू तिराहे पर हम लोगों को तमंचा व चाकू के साथ पुलिस बल ने गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वाट प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, सर्विलांस टीम प्रभारी अजय सिंह, का0 सचिन झा,
का0 शर्वेश राय,का9 तूफैल अहमद,का0 नरेंद्र सिंह, का0 सुनील कनौजिया, का0 नीरज यादव, थानाध्यक्ष सुरियावां प्रदीप कुमार, शिव शंकर सिंह,मुन्ना राम, दिलीप यादव, मनूकुमार ,अनिरुद्ध कुमार, निर्मल कुमार आदि शामिल रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List