कोरोना महामारी से मुक्ति के संकल्प से आयोजित होगा कल्पवास- करूणाशंकर दास।

कोरोना महामारी से मुक्ति के संकल्प से आयोजित होगा कल्पवास- करूणाशंकर दास। संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। काशी और प्रयाग के मध्य स्थित भदोही जिले के धार्मिक स्थल सेमराधनाथ में बीते 26 वर्षों से माघ माह में कल्पवास का आयोजन होता है। जिसमें काफी दूर दूर के कल्पवासी आकर पूरे माघ पर रहते है। और

कोरोना महामारी से मुक्ति के संकल्प से आयोजित होगा कल्पवास- करूणाशंकर दास।

संतोष तिवारी (रिपोर्टर )

भदोही।

काशी और प्रयाग के मध्य स्थित भदोही जिले के धार्मिक स्थल सेमराधनाथ में बीते 26 वर्षों से माघ माह में कल्पवास का आयोजन होता है। जिसमें काफी दूर दूर के कल्पवासी आकर पूरे माघ पर रहते है। और इसी क्रम में इस वर्ष भी माघ माह में कल्पवास का आयोजन होगा।

जिसके लिए तैयारी जोरो पर हो रही है। इस समय लोक निर्माण विभाग के तरफ से रास्ते का कार्य तेजी से किया जा रहा है।कल्पवास मेला के प्रमुख करूणाशंकर दास महराज ने बताया कि कल्पवास की तैयारी जोरो से चल रही है।

कोरोना महामारी से मुक्ति के संकल्प से आयोजित होगा कल्पवास- करूणाशंकर दास।

लोक निर्माण विभाग अपने कार्यो में जुटकर रास्ता इत्यादि की व्यवस्था में जुट गया है। बाकी वन विभाग के तरफ से लकडी, विद्युत विभाग के तरफ से बिजली की आपूर्ति, नगर पालिका गोपीगंज के तरफ से शौचालय और जलनिगम के तरफ से हैंडपंप की व्यवस्था की जानी है।

महराज ने बताया कि इस बार कोरोना काल की वजह से कल्पवास में सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जायेगा। कहा कि देश को कोरोना से मुक्ति के संकल्प से इस बार कल्पवास का आयोजन होगा।

और भगवान से प्रार्थना की जायेगी कि देश से यह महामारी समाप्त हो। महराज ने कहा कि आगामी 1 जनवरी को जिलाधिकारी द्वारा गंगा और ध्वज पूजन करके मेले का शुभारंभ किया जायेगा। यह कल्पवास मेला आगामी 28 फरवरी तक चलेगा। इस मौके पर धर्मेंद्र कुमार मिश्र भी मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel