मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को प्राप्त करने का लिया गया संकल्प ।

मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को प्राप्त करने का लिया गया संकल्प । मुकेश कुमार (रिपोर्टर ) सुरियावां भदोही । स्थानीय विकास खंड के सभी प्रधानाचार्य एवं संकुल शिक्षकों की एक बैठक शनिवार को पीस कॉटेज विद्यालय के प्रांगण में किया गया। जिसमे बी •एस• ए • अमित कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव उपस्थित

मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को प्राप्त करने का लिया गया संकल्प ।

मुकेश कुमार (रिपोर्टर )

सुरियावां भदोही । 

स्थानीय विकास खंड के सभी प्रधानाचार्य एवं संकुल शिक्षकों की एक बैठक शनिवार को पीस कॉटेज विद्यालय के प्रांगण में किया गया। जिसमे  बी •एस• ए • अमित कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव उपस्थित रहे। बी• एस •ए•  अमित कुमार ने मिशन प्रेरणा के लच्छों को प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों को सत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया ।

निशा में प्रेरणा के अंतर्गत प्रेरणा लक्ष्य को प्राप्त कर विद्यालय को प्रेरणा बनाने, शिक्षण योजना का निर्माण करने, अंक पत्र प्रपत्र बनाने के तरीके व ई पाठशाला के जरिए बच्चों को शैक्षिक सपोर्ट देने पर चर्चा की गई। उन्हें दीक्षा एप, दूरदर्शन, रेडियो के जरिए पढ़ाई के लिए प्रेरित करने पर  भी जोर दिया।

खंड शिक्षा अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव ने कहा की  विकास खंड सुरियावां को प्रेरक ब्लॉक बनाने के लिए शासन  तथा विभाग द्वारा समय-समय पर दिए जा रहे छोटे-छोटे लक्ष्यों को प्राप्त करते हुए अपने विद्यालय को प्रेरक विद्यालय बनाएं।

कंपोजिट ग्रांट से 14 आवश्यक मूलभूत सुविधाओं में से रनिंग वाटर, शौचालय व टायलीकरण, मल्टीपल हैंड वॉश, विद्युतीकरण, रंगाई पुताई, इत्यादि समस्त कार्यों को अनिवार्य रूप से 10 दिन के अंदर संतृप्त करने हेतु निर्देशित किया ।

इस दौरान विनय शंकर पांडे, जितेंद्र कुमार, अवधेश कुमार यादव, स्वतंत्र कुमार, सुभाष पाल, कुंवर राजेश सिंह, विजय कुमार गुप्ता, राजेंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel