भदोही:सुरियावां रेलवे स्टेशन के दोनों फाटकों पर बिछे पत्थर को लेकर रोष ।

भदोही:सुरियावां रेलवे स्टेशन के दोनों फाटकों पर बिछे पत्थर को लेकर रोष । सरस राजपूत (रिपोर्टर ) सुरियावां भदोही । सुरियावां रेलवे स्टेशन के पश्चिमी व पूर्वी रेलवे फाटक पार करने के लिए रेल लाइनों के बीच बड़े बड़े गोले पत्थर डालकर छोड़ दिया गया है । यह समस्या उत्तर रेलवे की फाटक पर है

भदोही:सुरियावां रेलवे स्टेशन के दोनों फाटकों पर बिछे पत्थर को लेकर रोष ।

सरस राजपूत (रिपोर्टर )

सुरियावां  भदोही । 

सुरियावां रेलवे स्टेशन के पश्चिमी व पूर्वी रेलवे फाटक पार करने के लिए रेल लाइनों के बीच बड़े बड़े गोले पत्थर डालकर छोड़ दिया गया है ।  यह समस्या उत्तर रेलवे की फाटक पर है जबकि पूर्वोत्तर रेलवे के फाटक पर बाकायदे डामर व रबर युक्त बनाया गया है किंतु सुरियावां में पूरब पश्चिम दोनो रेल फाटक पर कास्तकारी बोल्डर रास्ता पर डाल गया है जिसके कारण लोग रोज फंसकर गिरते रहते है  ।

लोगो मे इस समस्या को लेकर तीब्र रोष है। रेल विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का परिणाम है । डॉ राजू गुप्ता ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे फाटक के अंदर रेल लाईन के बीच रबर युक्त डामर से सड़क बनी है किंतु उत्तर रेलवे फाटक के बीच बडे-  बडे बोल्डर डाल कर बनाए है जिसको पर करने में लोग गिर कर चोटिल होते रहते है।

नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौन Read More नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौन

रोहित चौरसिया  ने कहा कि पहले यही रास्ता सीही बनाया जाता रहा अब रेल विभाग लापर वाही कर रहा है लोगो के हितों को ध्यान में रखकर अच्छी सड़क बनवानी चाहिए। अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि पूर्वी व पश्चिमी रेलवे फाटक दोनो खराब बने है। शिव कुमार पाल का कहना है कि जो रास्ता बनाया गया है उस पर 24 घण्टे आवागमन रहता जो जोखिमपूर्ण है। लोगो ने ब्यापारी व किसान छात्र सभी परेशान होकर तत्काल फाटक के रास्ते को ठीक करने की मांग की है।

माघ मेला -2026 की तैयारियों के मद्देनज़र महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे ने किया झूंसी, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयाग जंक्शन स्टेशनों का निरीक्षण। Read More माघ मेला -2026 की तैयारियों के मद्देनज़र महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे ने किया झूंसी, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयाग जंक्शन स्टेशनों का निरीक्षण।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel