ईनारगांव में एक पुराने कमरे में मिला एक अज्ञात युवक का शव।

ईनारगांव में एक पुराने कमरे में मिला एक अज्ञात युवक का शव। संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। कोईरौना थाना क्षेत्र के ईनारगांव में शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक ईनारगांव में विक्षिप्त युवक अक्सर आते जाते लोगो को दिखता था। और शनिवार की सुबह

ईनारगांव में एक पुराने कमरे में मिला एक अज्ञात युवक का शव।

संतोष तिवारी (रिपोर्टर )

भदोही।

कोईरौना थाना क्षेत्र के ईनारगांव में शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।  जानकारी के मुताबिक ईनारगांव में विक्षिप्त युवक अक्सर आते जाते लोगो को दिखता था।

और शनिवार की सुबह सडक के किनारे पूर्वी तरफ खाली पडे एक पुराने कमरे में युवक का शव सुबह देखा गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।पुलिस शव का शिनाख्त करने के लिए काफी इंतजार किया।

नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौन Read More नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौन

ग्रामीणो ने आशंका जताई है कि शायद उस युवक को शीत लगने से मौत हुई है। मृत युवक की उम्र 25 वर्ष के आसपास है। हालांकि मौत के सही कारणो का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। लेकिन सूनसान कमरे में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

15 लाख की लागत से बने सामुदायिक शौचालय का जिपं सदस्य ने किया लोकार्पण Read More 15 लाख की लागत से बने सामुदायिक शौचालय का जिपं सदस्य ने किया लोकार्पण

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel