भदोही में दर्दनाक हादसा:आमने सामने हुई ट्रक और इन्वर्डर कार के टक्कर में पूर्व छात्रनेता व अधिवक्ता की मौत,तीन अन्य घायल ।

भदोही में दर्दनाक हादसा:आमने सामने हुई ट्रक और इन्वर्डर कार के टक्कर में पूर्व छात्रनेता व अधिवक्ता की मौत,तीन अन्य घायल । ए •के• फारूखी ( रिपोर्टर) ज्ञानपुर, भदोही । थाना क्षेत्र गोपीगंज के राष्ट्रीय राजमार्गमाधोपुर लालानगर के पास राजमार्ग पर सोमवार- मंगलवार की अर्धरात्रि आमने सामने ट्रक और इन्वर्डर कार के टक्कर में जहां

भदोही में दर्दनाक हादसा:आमने सामने हुई  ट्रक और इन्वर्डर कार के टक्कर में पूर्व छात्रनेता व अधिवक्ता की  मौत,तीन अन्य  घायल ।

ए •के•  फारूखी ( रिपोर्टर)

ज्ञानपुर, भदोही ।

थाना क्षेत्र गोपीगंज के राष्ट्रीय राजमार्ग
माधोपुर लालानगर के पास  राजमार्ग पर सोमवार- मंगलवार की अर्धरात्रि आमने सामने ट्रक और इन्वर्डर कार के टक्कर में जहां प्रयागराज यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र नेता व अधिवक्ता रहे युवक की मौत हो गई, वही इन्वर्डर पर बैठे तीन युवक घायल हो गए है।तीनों घायलों में दो की हालत गंभीर बताई गई है।

गंभीर रूप से घायलों को नगर स्थित ए.एन.सिंह के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना के बारे में बताया जाता है कि कोइरौना थाना क्षेत्र के गांव अरई पुलिस चौकी कटरा  निवासी स्वर्गीय संजय सिंह के   25 वर्षीय पुत्र नितेश सिंह  सोमवार को देर शाम घर से अपनी इन्वर्डर कार लेकर परिवार के हिमांशु सिंह व सुधांशु सिंह  पुत्र राहुल सिंह व सत्यब्रत सिंह को लेकर  वाराणसी किसी वैवाहिक समारोह में गये थे

 ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ ग्राम सचिवों का खुला मोर्चा, डोंगल जमा कर सौंपा ज्ञापन, कार्य बहिष्कार का ऐलान Read More  ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ ग्राम सचिवों का खुला मोर्चा, डोंगल जमा कर सौंपा ज्ञापन, कार्य बहिष्कार का ऐलान

देर रात  माधोपुर लालानगर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर रांग साइड पर चल रहे थे, और प्रयाग राज  से वाराणसी की तरफ जा रहे ट्रक से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई।जिसमें इन्वर्डर कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त रही कि कार कुछ दूर तक घिसीटती चली गई ।

किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने विधुत उपकेन्द्र में किया धरना प्रदर्शन Read More किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने विधुत उपकेन्द्र में किया धरना प्रदर्शन

चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगो ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस बुरी तरह से ट्रक में फंसे इन्वर्डर को क्रेन की मदद से बाहर निकलवाकर उसमे बैठे सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने नितेश को मृत घोषित कर दिया और  गम्भीर घायल हिमांशु व सुधांशु को रेफर कर दिया।

जटहां : एसआईआर फॉर्म सुधार को लेकर बीएलओ संग बीएलए की हुई बैठक Read More जटहां : एसआईआर फॉर्म सुधार को लेकर बीएलओ संग बीएलए की हुई बैठक

घायल दोनो युवकों का उपचार नगर के ए.एन. सिंह निजी चिकित्सालय में चल रहा है। वही पीछे बैठे सत्यब्रत को मामूली चोट आई है। बताया जाता है कि मृतक पूर्व विधायक उदयभान सिंह के भांजे के इकलौते पुत्र थे। वही घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में परिजन समेत शुभचिंतक हॉस्पिटल पहुच गए जहां घर के एकलौते चिराग की मौत के बाद परिजनों का रो-  रो कर  बुरा हाल रहा। पुलिस ट्रक को कब्जे में ले लिया  है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel