किसानों के समर्थन में सपा ने बाईक व सायकिल जुलूस निकालकर किया भ्रमण ।

किसानों के समर्थन में सपा ने बाईक व सायकिल जुलूस निकालकर किया भ्रमण । ए• के• फारूखी (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर,भदोही । भाजपा सरकार की कृषि नीति कानून के विरोध में किसान आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अखिलेश यादव जी के आह्वान पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बाल विद्या विकास के

किसानों के समर्थन में सपा ने बाईक व सायकिल जुलूस निकालकर किया भ्रमण ।

ए• के•  फारूखी  (रिपोर्टर )

ज्ञानपुर,भदोही ।

भाजपा  सरकार की  कृषि नीति  कानून के विरोध में  किसान आंदोलन के समर्थन  में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अखिलेश यादव जी के आह्वान पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बाल विद्या विकास के निर्देश पर संतोष यादव ब्लाक अध्यक्ष भदोही के अध्यक्षता में साइकिल मोटरसाइकिल व साइकिल जुलूस निकाला गया।

जो चौरी फाटक से महुआपुर, बरैला, चनईपुर, सवरपुर,   दरूनहाँ,नरपतपुर, गोपालपुर, जगदीशपुर, बरदहाँ,पालचौरहा,  क्षेत्र में  जुलूस निकालकर भ्रमण किया गया।इस यात्रा में चंद्रमा पटेल,महेंद्र यादव ब्लॉक उपाध्यक्ष श्याम बाबू मौर्या महासचिव  डॉक्टर  सूर्यबली  सरोज ब्लॉक कोषाध्यक्ष राजाराम जिला कार्यकारिणी सदस्य अवध नारायण रामचंद्र ब्लॉक उपाध्यक्ष  अखिलेश यादव 

मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल Read More मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल

सचिव  किसान एकता जिंदाबाद अखिलेश यादव जिंदाबाद विकास यादव ज़िन्दाबाद के नारे लगाते हुए विभिन्न स्थानों से गुजरे। यात्रा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि किसान विरोधी बिल के खिलाफ पूरी समाजवादी पार्टी अंतिम दम तक लड़ाई लड़ने का काम करेगी। और सत्ता के मद में चूर भाजपा को किसानों के प्रति नरम रूख अपनाने के लिए मजबूर करेगी।

Kushinagar : पडरौना नपाध्यक्ष ने समग्र विकास योजनाओं का किया शिलान्यास Read More Kushinagar : पडरौना नपाध्यक्ष ने समग्र विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel