जिलाधिकारी ने किया पोषण अभियान के अंतर्गत जिला कन्वर्जेंस समिति की बैठक

कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं- जिलाधिकारी नवीन विकेन्द्रीकृत व्यवस्था अन्तर्गत ड्राई राशन वितरण की ली जानकारी, एवं संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में बुधवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेन्स समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी

कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं- जिलाधिकारी

नवीन विकेन्द्रीकृत व्यवस्था अन्तर्गत ड्राई राशन वितरण की ली जानकारी, एवं संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में बुधवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेन्स समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम नवीन विकेंद्रीकृत व्यवस्था के अंतर्गत ड्राई राशन वितरण की जानकारी लिया  एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह द्वारा कोटेदारों के यहां से राशन का उठान कर ससमय आंगनवाड़ी केंद्रों पर वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने अति कुपोषित बच्चों के परिवारों को गाय देने के निर्देश दिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी सरोजनी देवी ने बताया कि बच्चों के वजन कार्यक्रम में कुल 191607 बच्चों में से नवंबर माह में  174266 बच्चों का वजन किया गया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा  सभी कन्वर्जेन्स विभागों द्वारा किये गए कार्यो की समीक्षा की गई। जनपद स्तरीय अधिकारियो द्वारा कुपोषण मुक्त बनाये जाने के उद्देश्य से कुपोषित ग्राम पंचायतों को सुपोषित बनाने के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सभी जनपद स्तरीय अधिकारियो को निर्देश दिये गये कि कुपोषित बच्चो को ड्राई राशन देकर कुपोषण मुक्त बनाये तथा गर्भवती महिलाओ के खान-पान पर विशेष ध्यान देने तथा बच्चा पैदा होने पर उसका वजन कराकर देखा जाये कि बच्चा स्वस्थ्य है कि नही, यदि बच्चा स्वस्थ्य नही है तो बच्चे की माॅ को आयरन की गोली के साथ विटामिन्स  भी दिये जाये और उससे जूडे सभी खान-पान व टीकाकरण का विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये गये।

भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका। Read More भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका।

जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि गर्भवती महिलाओ को हरी साग सब्जिया अधिक मात्रा में खाने के लिए आगनवाड़ी एवं आशा कार्यकत्रियो के माध्यम से प्रेरित करे, जिससे कि गर्भवती महिला एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दे सके।  जिलाधिकारी ने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया कि  जो बच्चे रेड श्रेणी में है उनकी  नियमित जानकारी रखें साथ ही उन्हें समुचित मात्रा में पोषाहार  उपलब्ध कराकर हरी श्रेणी में लाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि आयरन एवं कैल्शियम की गोलियों की उपलब्धता पर ध्यान दिया जाए, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी को यह निर्देश दिए गए कि कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चे जिनके परिवारों को शौचालय एवं राशन कार्ड की सुविधाएं अभी उपलब्ध नही कराई गई है उनकी सूची संबंधित विभाग को प्रेषित करें।

अंधविश्वास का खौफनाक खेल: तीन अज्ञात महिलाओं ने बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर उड़ाया मंगलसूत्र व कान की बाली Read More अंधविश्वास का खौफनाक खेल: तीन अज्ञात महिलाओं ने बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर उड़ाया मंगलसूत्र व कान की बाली

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि प्रत्येक माह में बचपन दिवस, सुपोषण स्वास्थ्य मेला, किशोरी दिवस, तथा लाडली दिवस का आयोजन आंगनबाड़ी केंद्र, ए एन एम उपकेंद्र पर आयोजित किया जाता है जिसमें टीकाकरण, पूर्ण एएनसी जांच, अतिकुपोषित बच्चों का चिन्हाकन, वजन, खान-पान संबंधी जानकारी महिलाओं को दिया जाता है तथा आवश्यक सहायता प्रदान की जाती है। बैठक के दौरान  मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर, जिला कार्यक्रम अधिकारी सरोजनी देवी,  समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Kushinagar : पडरौना नपाध्यक्ष ने समग्र विकास योजनाओं का किया शिलान्यास Read More Kushinagar : पडरौना नपाध्यक्ष ने समग्र विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel