परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प, ड्रेस व स्वेटर वितरण को लेकर डीएम ने की बैठक
अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने देर शाम कैंप कार्यालय में कायाकल्प योजना के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने, ड्रेस व स्वेटर वितरण को लेकर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा एवं डीसी मनरेगा मीनाक्षी देवी के साथ समीक्षा बैठक
अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने देर शाम कैंप कार्यालय में कायाकल्प योजना के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने, ड्रेस व स्वेटर वितरण को लेकर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा एवं डीसी मनरेगा मीनाक्षी देवी के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।
ड्रेस व स्वेटर वितरण को लेकर बीएसए ने बताया कि 163652 बच्चों को ड्रेस वितरण की जानी है जिसमें से 79099 बच्चों को वितरित की जा चुकी है जिसमें से 76000 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा ड्रेस तैयार की जानी है जिसमें से लगभग 21500 ड्रेस तैयार की जा चुकी है इसके साथ ही 164373 बच्चों को स्वेटर वितरित किया जाना है।

Comment List