बूथों पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर धूमधाम से मनाया गया पं0 दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिवस

भीटी, अम्बेडकरनगर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती जिले के विभिन्न स्थानों पर बड़े ही धूमधाम से चित्र पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण करते हुए मनाई गयी। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरीश चंद्र श्रीवास्तव ने कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 300 बाला पैकौली, 301 सिरकहवा, 302 पकड़ी दल्लापुर पर पंडित दीनदयाल

भीटी, अम्बेडकरनगर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती जिले के विभिन्न स्थानों पर बड़े ही धूमधाम से चित्र पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण करते हुए मनाई गयी। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरीश चंद्र श्रीवास्तव ने कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 300 बाला पैकौली, 301 सिरकहवा, 302 पकड़ी दल्लापुर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के फोटो पर माल्यार्पण करते हुए जयंती मनाई गई। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि भाजपा केंद्र की सत्ता संभालते ही नरेंद्र मोदी ने गरीबों के हित में कार्य करते हुए समाज के सबसे अंतिम व्यक्तित्व के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए प्रयासरत है जिसके तहत जनधन खाता, उज्जवला योजना के तहत धुआं रहित भोजन बनाने की सुविधा, शौचालय सहित अन्य योजनाएं चलाकर प्रधानमंत्री ने गरीबों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए सतत प्रयासरत हैं। उसी तरह से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान कराकर धान गेहूं आदि फसलों का उचित मूल्य दिलाकर पंडित दीनदयाल के सपनों को साकार कर रहे हैं। उक्त बातें जयंती के अवसर पर उपस्थित जन सामान्य को संबोधित करते हुए कहीं। प्रदेश प्रवक्ता ने जोर देकर कहा कि पार्टी का स्पष्ट मानना है की निम्न समाज के अंतिम चेहरे पर मुस्कान आए देश का कल्याण संभव हो। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल महामंत्री सीतांशु त्रिपाठी, सेक्टर प्रभारी अमरजीत वर्मा, दुर्गा प्रसाद तिवारी, प्रधान राम पियारे, बूथ अध्यक्ष राम जी गोस्वामी, सौरभ वर्मा, पंकज निषाद, वनंदलाल तिवारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। वही बूथ संख्या 285, 286, 287 पर भी पंडित दीनदयाल की जयंती को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा गांव गरीब किसान के उत्थान हेतु सदैव प्रयासरत रही है। यही कारण रहा है कि केंद्र की मोदी वह सूबे की सरकार हमेशा गांव के विकास को केंद्र बिंदु मानकर काम कर रही है और लोगों का भरोसा पार्टी के ऊपर पूरी तरह से बना हुआ।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel