बैंकर्स की बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं को बढ़ावा देने के निर्देश

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिलास्तरीय बैंकर्स की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से एनआरएलएम, स्वतः रोजगार योजना, डूडा तथा अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से जुडे़ रोजगारों को बढावा दिये जाने के उद्देश्य से जनपद के विभिन्न बैंको के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पात्र लोगों को

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिलास्तरीय बैंकर्स की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से एनआरएलएम, स्वतः रोजगार योजना, डूडा तथा अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से जुडे़ रोजगारों को बढावा दिये जाने के उद्देश्य से जनपद के विभिन्न बैंको के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पात्र लोगों को समय से ऋण स्वीकृत करें।जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह के योजनाओं की प्रगति पर चर्चा करते हुये उपायुक्त एनआरएलएम को निर्देश दिये

कि बैंको से सम्र्पक स्थापित करते हुये पात्रों को ऋण उपलब्ध कराये। स्वतः रोजगार योजना के तहत चलाई जा रही योजनाओं के प्रगति पर असन्तोष व्यक्त करते हुये सम्बन्धित अधिकारी को अधिक से अधिक प्रगति लाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी जिलास्तरीय बैकर्स की बैठक में प्रमुख रूप से वार्षिक ऋण योजना 2020-21 के अन्र्तगत माह अगस्त 2020 तक के प्रगति, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, बैंकवार ऋण जमा अनुपात, केसीसी डेरी में प्रगति तथा सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के अन्र्तगत प्रगति पर विस्तार से चर्चा की तथा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये

कि जनकल्याण योजनाओं की प्रगति में अपने दायित्तवों के प्रति सजग रहे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0राजेश कुमार प्रजापति, अग्रणी जिला प्रबंधक पीके आनन्द, उपायुक्त एनआरएलएम प्रदीप कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं बैकर्स उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel