लखनियादरि के तीन गरीब परिवार वालो ने अहरौरा थानाध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप ।

लखनियादरि के तीन गरीब परिवार वालो ने अहरौरा थानाध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप । पवन जायसवाल (ब्यूरो चीफ ) अहरौरा मिर्जापुर । उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद मे अहरौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित लखनियादरि में तीन गरीब परिवार की महिलाओं ने थानाध्यक्ष पर लगाये गम्भीर आरोप ।महिलाओं ने बातचीत के दौरान बताया की थानेदार

लखनियादरि के तीन   गरीब परिवार वालो ने  अहरौरा थानाध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप ।

पवन जायसवाल (ब्यूरो चीफ )

अहरौरा  मिर्जापुर । 

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर  जनपद मे अहरौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत  स्थित लखनियादरि में तीन गरीब परिवार की महिलाओं ने थानाध्यक्ष पर लगाये  गम्भीर आरोप ।महिलाओं ने बातचीत के दौरान बताया  की थानेदार अवैध काम करने वाली  बता कर  60साल से  वही पर रह रहे परिवार को भाग जाने को कहते है।

लखनियादरि के तीन   गरीब परिवार वालो ने  अहरौरा थानाध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप ।

महिलाओं ने बताया  थानाध्यक्ष ने धमकी देते हुए कहा है कि  यदि  तुम लोगों ने मेरा कहना नही माने तो  तुम लोगो को महिला कांस्टेबल बुला उनसे कह तुम लोगो को घसीटते हुए  थाने ले जायेंगे ।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश

और साथ ही साथ महिला ने यह भी आरोप लगाया  कि मेरे घर में जवान लड़कियों  को भी  थानाध्यक्ष आए दिन  अभद्रता करते हुए उन्हें भी भद्दी – भद्दी गालियां देते हुये कहते है की तुम लोग  आर्केस्ट्रा वाली हो यहा से भाग जाओ  ।

Kushinagar : पडरौना नपाध्यक्ष ने समग्र विकास योजनाओं का किया शिलान्यास Read More Kushinagar : पडरौना नपाध्यक्ष ने समग्र विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

  बताते चलें कि वही रह रहे घरो के पीड़ित परिवारों  ने बातचीत करते वक्त फुट-  फुट रोने लगे ।

महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू Read More महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू

लखनियादरि के तीन   गरीब परिवार वालो ने  अहरौरा थानाध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप ।

महिलाओं ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल,जिलाधिकारी मिर्ज़ापुर व एसपी से भी की है। जहाँ एक ओर लॉक डाउन और कोरोना  जैसे महामारी के चलते इनका रोजगार पिछले छः महीने से बन्द है

ऊपर से स्थानीय प्रशासन के उत्पीड़न से परिवार की महिलाओं का  रो -रोकर  बुरा हाल  हो गया है।ऐसे में 60सालों से रह रहा परिवार जाये तो जाये कहा।जबकी  इन गरीबो को  प्रधानमंत्री आवास भी मिला है अब इसे छोडकर कहा जाये।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel