राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस” के रूप में मनाया जन्मदिन

राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस” के रूप में मनाया जन्मदिन स्वतंत्र प्रभात नैनी प्रयागराज । नैनी गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर सपा नेताओ व बेरोजगार छात्रों ने नैनी मेवालाल बगिया चौराहे से एडीए मोड़ तक रिक्शा चला कर प्रधानमंत्री का जन्मदिन “राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस” के रूप में मनाया। सपा नेता शिव यादव ने कहा

राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस” के रूप में मनाया जन्मदिन

‌स्वतंत्र प्रभात

‌नैनी प्रयागराज ।

‌नैनी गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर सपा नेताओ व बेरोजगार छात्रों ने नैनी मेवालाल बगिया चौराहे से एडीए मोड़ तक रिक्शा चला कर प्रधानमंत्री का जन्मदिन “राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस” के रूप में मनाया। सपा नेता शिव यादव ने कहा मोदी सरकार के प्रति वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने के वादे पर प्रधानमंत्री झूठे साबित हुए हैं इसलिए युवाओं के बीच प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर निराशा और हताशा है जिसके कारण युवाओं ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस पे रिक्शा चला कर मनाया गया रिक्शा चलाकर बेरोजगारी का विरोध करने वालो में प्रमुख रूप से हिमांशु मिश्रा, मोहित यादव,राकेश यादव सन्नी,मोहित पांडेय ,मोनु,यादव,अनुराग,

‌आकाश तिवारी ,अभिषेक , अतुल ठाकुर,सौरभ बाबा,सौरभ आजाद,ज्योति यादव,शुजल,सोनू मिश्र , राज आदि शामिल रहे ..

‌राहुल जायसवाल की रिपोर्ट

‌ ऑफिस के सामने से बाइक चोरी

‌स्वतंत्र प्रभात

‌नैनी प्रयागराज

‌नैनी कोतवाली क्षेत्र के एडीए चौकी के कुछ दूर पर एक हिंदी दैनिक समाचार के संपादक के ड्राइवर की बाइक हुई चोरी हो गई। घटना सीसीटीवी में कैद है।

‌ नैनी में इन दिनों चोरी की घटनाएं तेजी के साथ बढ़ रही हैं जिस पर नैनी पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है चाहे वह चोरी हो या छिनैती हो ऐसी घटनाएं नैनी में इन दिनों तेजी से हो रही हैं जानकारी के मुताबिक एडिए कॉलोनी के एक हिन्दी दैनिक के संपादक के ड्राइवर की बाइक उनके ऑफिस के सामने से दोपहर मे गायब हो गई इसकी जानकारी भुक्तभोगी ने नैनी कोतवाली में दी जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है

‌राहुल जायसवाल की रिपोर्ट



‌मछली पकड़ने गये दो व्याक्ति यमुना नदी मे डूबे ।

‌स्वतंत्र प्रभात

‌नैनी प्रयागराज ।

‌नैनी कोतवाली क्षेत्र के अरैल पक्के घाट के समीप यमुना नदी में मछली पकड़ते समय बुधवार दो व्यक्ति डूब गए। घटना की जानकारी होने पर नैनी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की खोजबीन शुरू कराई। लेकिन अंधेरा होने के कारण दोनों का कुछ पता नहीं चल सका । गुरुवार सुबह फिर उन दोनों की तलाश शुरू कराई गई। कुछ देर में एक का शव बरामद हो गया जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक सब्जीमंडी नैनी निवासी चाय की दुकान चलाने वाले राजेंद्र कुमार उर्फ पप्पू (38) पुत्र स्व. राधेश्याम एवं नगर निगम कर्मचारी कल्लू 45 पुत्र शुक्ररू बुधवार शाम अरैल में मछली पकड़ने गए थे वह अरैल घाट के सामने यमुना नदी में मछली पकड़ रहे थे, उसी दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए। घटना की जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तलाश के बावजूद वह दोनों नहीं मिले। दूसरे दिन गुरुवार सुबह फिर दोनों की खोजबीन शुरू की गई। तो घटनास्थल से कुछ ही दूर पर कल्लू का शव बरामद हो गई, जबकि राजेंद्र यादव की तलाश जारी थी। शव मिलने के बाद कल्लू के घर में मातम छा गया वही । नैनी पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

‌राहुल जायसवाल की रिपोर्ट

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel