सतीश कोठारी एवम डॉक्टर सुमंत बहल ने उत्तर मध्य रेलवे में कार्य भार संभाला

सतीश कोठारी एवम डॉक्टर सुमंत बहल ने उत्तर मध्य रेलवे में कार्य भार संभाला। स्वतंत्र प्रभात । प्रयागराज। सतीश कोठारी ने प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर, उत्तर मध्य रेलवे का पदभार ग्रहण किया। यह पद अनुपम सिंघल के राईट्स में स्थानांतरण होने के कारण रिक्त हुआ था। श्री कोठारी भारतीय रेलवे इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सेवा के


‌सतीश कोठारी  एवम डॉक्टर सुमंत बहल ने  उत्तर मध्य रेलवे  में कार्य भार संभाला।

‌स्वतंत्र प्रभात ।

‌प्रयागराज।

‌ सतीश कोठारी ने प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर, उत्तर मध्य रेलवे का पदभार ग्रहण किया। यह पद अनुपम सिंघल के राईट्स में स्थानांतरण होने के कारण रिक्त हुआ था। श्री कोठारी भारतीय रेलवे इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सेवा के 1986 बैच के अधिकारी हैं। इन्होने वर्ष 1986 में इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में बी.ई(आनर्स) की पढ़ाई मालवीय रीजनल इंजीनियरिंग कालेज, जयपुर (वर्तमान में एम.एम.आई.टी), वर्ष 1987 में भाभा एटामिक रिसर्च सेंटर में न्यूक्लीयर इंजीनियरिंग एवं साइंसेस का एक वर्ष का ओरियंटेशन कोर्स तथा वर्ष 2011 में नई दिल्ली के आई.आई.पी.ए से पब्लिक अड्मिनिस्ट्रेशन में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है।

‌सतीश कोठारी ने प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर, उत्तर मध्य रेलवे का पदभार ग्रहण करने से पूर्व डी.एफ.एफ.सी.एल में ग्रुप महाप्रबंधक / प्रशासन के पद पर कार्य करते हुये कई कीर्तिमान स्थापित किये है। इन्होने अपने सेवाकाल के दौरान डी.एम.आर.सी में जेजीएम/एजीएम मेंटेनेंस एवं मुख्य बिजली इंजीनियर आई.टी.आर.पी.डी, उत्तर रेलवे में मुख्य इलेक्ट्रिकल और वितरण इंजीनियर, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के लुम्डिंग मण्डल में अपर मण्डल रेल प्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे में मुख्य बिजली सेवा इंजीनियर/सीईजीई एवं एनटीपीसी में रेलवे की ओर से आफिसर आन स्पेशल ड्यूटी जैसे महत्वपूर्ण पदो पर कार्य करते हुये अपनी सेवा प्रदान की है।

‌डा सुमंत बहल ने प्रयागराज में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया। इन्होने सर्जरी में मास्टर्स की उपाधि हासिल की है। श्री बहल वर्ष 1988 से अपनी सेवा प्रारम्भ करते हुये 20 वर्ष की सेवाकाल के दौरान मुरादाबाद, बरेली, प्रयागराज एवं झांसी के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।

‌ प्रयागराज से दया शंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel