अइनछ में खुलेआम आधार सुधार केंद्र पर उड़ाई रही है सोशल डिस्टेंस की धज्जियां।

अइनछ में खुलेआम आधार सुधार केंद्र पर उड़ाई रही है सोशल डिस्टेंस की धज्जियां। अंकित पाण्डेय (रिपोर्टर ) भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे ऊंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत अइनक्ष में चल रहे आधार सुधार केंद्र में उड़ रही है सोशल डिस्टेंस की धज्जियां।जहां शासन प्रशासन के लोग सोशल डिस्टेंसिंग की बातों को लेकर

अइनछ में खुलेआम आधार सुधार केंद्र पर उड़ाई रही है सोशल डिस्टेंस की धज्जियां।

अंकित पाण्डेय (रिपोर्टर )

भदोही।

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे ऊंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत अइनक्ष में चल रहे आधार सुधार केंद्र में उड़ रही है सोशल डिस्टेंस की धज्जियां।जहां शासन प्रशासन के लोग सोशल डिस्टेंसिंग की बातों को लेकर के सक्रिय हैं ।

वहीं पर भदोही जिले के थाना ऊंज अंतर्गत सुरियावां मार्ग पर स्थित अइनछ में संचालित आधार सुधार केंद्र पर भारी संख्या में भीड़ देखी गई ।जहां पर लोगों ने ना तो मास्क लगाया था, और ना ही वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था।

प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना  Read More प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना 

अइनछ में खुलेआम आधार सुधार केंद्र पर उड़ाई रही है सोशल डिस्टेंस की धज्जियां।

इस बाबत जब केंद्र संचालक से बात की गई तो केंद्र संचालक ने उस केंद्र का शटर बंद कर दिया। और लोगों को वहां से जाने के लिए कहा जबकि वह केवल कुछ देर के लिए था ।बाद में फिर वैसी की वैसी भीड़ देखने को मिली ।

उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान Read More उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान

लोगों का आरोप है कि आधार कार्ड को सुधारने के लिए मोटी रकम वसूलता है केंद्र संचालक। अब यहां सवाल यह उठता है कि इस व्यस्तत मार्ग पर आखिर किस तरह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं ।

पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार Read More पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

और पुलिस प्रशासन के लोग जान नहीं रहे हैं ,या जानबूझकर इस तरह के केंद्र संचालकों पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं ।यदि इसी तरह लापरवाही होती रहेगी तो गाइड लाइन का क्या मतलब निकलेगा।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel