स्वतंत्र प्रभात आज की टॉप 6 ख़बरें अवैध तमंचा समेत हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

महिला को टक्कर मारने पर वृद्ध को राहगीरो ने पीटा, मौतनशे में साइकिल से जा रहे वृद्ध ने महिला को अकेला देख मारी थी टक्कर स्वतंत्र प्रभात आसिम अली उन्नाव। फसल की रखवाली कर रही महिला को अकेला देख साइकिल सवार बुजुर्ग नशे की हालत में महिला को टक्कर मार दी जिसपर महिला ने छेड़छाड़

महिला को टक्कर मारने पर वृद्ध को राहगीरो ने पीटा, मौत
नशे में साइकिल से जा रहे वृद्ध ने महिला को अकेला देख मारी थी टक्कर

स्वतंत्र प्रभात आसिम अली उन्नाव। फसल की रखवाली कर रही महिला को अकेला देख साइकिल सवार बुजुर्ग नशे की हालत में महिला को टक्कर मार दी जिसपर महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए शोर मचाया। परिजनों व राहगीरों ने बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई कर दी। परिजन बुधवार को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां उसकी मौत हो गयी। मृतक के पुत्र ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर सीओ सफीपुर सहित बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची और तहरीर के आधार पर चार लोगों को पकड़कर थाने लाए। जहां उनसे पंूछताछ कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।माखी थाना क्षेत्र के करीमाबाद गांव निवासी मुनेश्वर 60 पुत्र मथुरा लोध मंगलवार को सिकंदरपुर सरोसी की बाजार में सब्जी बेचने गया था। जहां से वह देरशाम साइकिल से वापस लौट रहा था। पड़ोसी गांव कोटरिहा निवासी तारा पत्नी रमेश उर्फ मौला सरोसी भुवनेश्वर सम्पर्क मार्ग के किनारे खेत में बोई गयी मूंगफली की फसल की रखवाली करने के लिए सडक किनारे बांस कोठी के पास बैठी हुई थी तभी बुजुर्ग की साइकिल की टक्कर महिला को लग गयी जिसके बाद महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए शोर मचाया शोरगुल सुनकर महिला के परिजन मौके पर पहुंचे और पिटाई करने लगे। यह नजारा देख राहगीरों ने भी मारपीट की जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे परिजन घर ले गए। रात होने के चलते अस्पताल नहीं गए। बुधवार की सुबह जब हालत बिगडी तो जिला अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र ने रमेश उर्फ मौला, प्यारेलाल, विष्णु व अंशू सहित चार लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस ने चारों आरोपितों को घर से पकङ लिया है। मृतक खेती-बाड़ी के साथ ही सब्जी बोकर आसपास की बाजारों में बेचने के लिए जाता था। मंगलवार को वह सरोसी की बाजार से सब्जी बेचकर आ रहा था। मृतक के तीन पुत्र रामबाबू, रामभगत व रामकरन है। दोनों जयपुर में प्राइवेट नौकरी करते हैं। घर पर पत्नी शिवकली व बडा पुत्र रामबाबू रहता है। ग्रामीणों की बातों पर विश्वास किया जाए तो मृतक बुजुर्ग नशे की हालत में था और सडक किनारे बैठी महिला को देखकर उसे गलत नियत के चलते छेड़छाड़ करने लगा। जिसपर महिला भागने लगी और मृतक पीछे दौडा महिला ने बांस की छडी मारी तो मृतक ने छडी छीन ली और महिला के सर पर मार दी जिससे महिला का सर फट गया यह देखकर परिजन मृतक की पिटाई करने लगे। मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने छेड़छाड़ की बात सुनी तो वह भी पिटाई करने लगे गभीर चोट लगने से बुजुर्ग की मौत हो गई। वही इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि मृतक के शरीर पर जाहिरा चोट के निशान नहीं मिले। मृतक ने महिला का रास्ता रोक दिया था। इसी बात को लेकर मारपीट हुई।

स्वतंत्र प्रभात रामजी तिवारी उन्नाव। आसीवन थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात को बच्चे को लेकर महिला का ननंद से विवाद हो गया तभी ससुर ने धारदार औजार से बहू के सिर पर हमला कर दिया। देवर ने भी पिटाई की जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। महिला का पति घटना के समय शौच के लिए गया था। वापस आया तो पत्नी खून से लथपथ पडी हुयी थी जिसे इलाज के हसनगंज अस्पताल ले गया। जहां डाक्टर ने पुलिस को सूचना दिए बगैर इलाज से मना कर दिया। जहां से वह मियागंज अस्पताल पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी और महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया। महिला के पति ने बहन पिता व छोटे भाई के बिरूद्ध पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मुंशीगंज गांव निवासी महिला मालती का पुत्र मंगलवार की रात को अपने बाबा के घर पहुंच गया। इसी बात को लेकर ननंद राधा से विवाद होने लगा। देवर नीरज भी मारपीट करने लगा तभी ससुर श्यामू ने बहू के सिर पर कुल्हाड़ी मारकर अधमरा कर दिया। पीड़िता के पति बब्लू व मायके पक्ष से पहुंचे लोगों ने घायल को हसनगंज समुदायिक स्वास्थ्य ले गए। जहां पर घायल महिला के पट्टी बांधकर मियागंज स्वास्थ्य केंद्र ले जाने को कहा। पीड़ित महिला के पति ने रात 11 बजे मियागंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां पर डॉक्टरों ने पुलिस केस का हवाला देकर 4 घंटे से अधिक समय तक इलाज नही किया। घायल पीड़िता तड़पती रही जिससे उसकी हालत नाजुक हो गई। इलाज करवाने के लिए पीड़ित के परिजन आसीवन इंस्पेक्टर के सीयूजी फोन पर घंटों फोन लगाते रहे लेकिन आसीवन इस्पेक्टर का फोन बंद बताता रहा। तब जाकर पीड़िता के पति ने क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी को फोन किया। जिसके 1 घंटे बाद 2 सिपाही स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और उन्होंने इलाज कराना उचित न समझ कर पहले तहरीर देने की बात कही। सुबह 3 बजे काफी मशक्कत के बाद डॉक्टरों ने इलाज चालू किया। घायल महिला के पति बब्लू का कहना है कि वह कपड़े की फेरी लगता है। मंगलवार को भी वह फेरी लगा कर लौटा था और शौच के लिए खेतों की ओर चला गया शादी के बाद से पिता ने घर से अलग कर दिया था और वह अलग रहता है।

अवैध तमंचा समेत हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

स्वतंत्र प्रभात रामजी तिवारी उन्नाव। माखी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पैदल जा रहे संदिग्ध व्यक्ति को टोका तो उसने भागने की कोशिश की। जिसपर पुलिस ने दौडाकर पकड लिया और उसकी जामा तलाशी ली। जिसके पास से पुलिस ने एक अवैध तमचा व दो कारतूस बरामद कर उसे जेल भेज दिया है।माखी थाना क्षेत्र के गांव डीहा निवासी बच्चा लोध पुत्र मुन्नीलाल मंगलवार की शाम रऊकरना से पैदल अपने गांव जा रहा था। रास्ते में पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी युवक ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की जिसपर पुलिस ने दौडाकर पकड लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमचा 315 बोर व दो कारतूस बरामद कर उसे जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि पकड़ा गया युवक हिस्ट्रीशीटर है पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है।

पत्रकारो पर हो रहे अत्याचारो के विरोध में मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

स्वतंत्र प्रभात रामजी तिवारी उन्नाव। प्रदेश में पत्रकारो के साथ हो रही घटनाओ को लेकर कलमकारो की बैठक जिला पंचायत परिसर में हुई जिसमें स्वतंत्र पत्रकारिता का माहौल पुनः स्थापित किये जाने पर चर्चा हुई।पत्रकारो ने एक स्वर में बलिया जिले के इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार रतन सिंह की गत 24 अगस्त को गोली मारकर हत्या किये जाने पर तीव्र निन्दा की। इसके पूर्व में भी गाजियाबाद में विक्रम जोशी, उन्नाव में शुभममणि त्रिपाठी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की जा चुकी है। इसके अलावा उन्नाव जनपद के कई पत्रकारो पर बिना जांच किये खबर को लेकर अपराधिक मामले दर्ज किये गये हैं। ऐसे माहौल में पत्रकारिता करना मुश्किल तथा जोखिम भरा साबित हो रहा है। इन्हीं बिन्दुओ को लेकर मृतक पत्रकार की मुआवजा राशि बढ़ाये जाने तथा पत्रकारो को उचित सुरक्षा व्यवस्था यिे जाने और पत्रकारो पर दर्ज फर्जी मुकदमें वापस लिये जाने को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन देने वालो में रवीन्द्र सिंह राठौर सहारा समय, रमेश चैधरी स्वतंत्र चेतना, संकल्प दीक्षित, अंजनी कुमार पाठक, वसीम अहमद, विशाल सिंह, अमित द्विवेदी, राहुल जायसवाल, मोना पाण्डेय आदि शामिल रहे।

सहकारी बैंक चुनाव में सत्तापक्ष पर धांधली का आरोप
विपक्ष ने मुख्यमंत्री से कार्यवाही की उठायी मांग

स्वतंत्र प्रभात आसिम अली उन्नाव। सहकारी ग्राम विकास बैंक चुनाव में सत्तापक्ष के लोगो द्वारा निर्विरोध चुनाव कराने के लिए जबरिया प्रत्याशियों को नामांकन नहीं करने दिये जाने का आरोप विपक्षी दलो के नेताओ ने सत्तापक्ष पर लगाते हुए मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की।पूर्व ब्लाक प्रमुख बिछिया एवं पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णपाल सिंह यादव ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि उन्नाव सहकारी ग्राम विकाास बैंक उन्नाव में हो रहे अध्यक्ष पद के चुनाव में 26 अगस्त को होने वाले नामांकन में सहदेव पुत्र रामबालक तथा अन्य विपक्षी दल के उम्मीदवारो को नामांकन पत्र न दिये जाने, पुलिस व सत्तापक्ष के लोगो द्वारा रोके जाने की कार्यवाही की कड़े शब्दो में निन्दा की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के चलते लोकतंत्र, प्रजातंत्र का कत्ल किया जा रहा है। क्या भाजपा के रामराज्य की परिभाषा यही है कि विपक्ष को नामांकन ही न कराने दिया जाये। क्या उनकी सभ्यता और संस्कृति तथा धर्म के ठेकेदारी की परिभाषा यही है। मैं उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करता हूं कि यदि उनके अन्दर न्याय और धर्म का जरा भी अंश शेष है तो तुरन्त इस परम्परा को रोके। यदि रोक नहीं पाते हैं तो उन्हें बगुला भगत ही समझा जायेगा। श्री यादव ने नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री पद से स्तीफे की मांग की।

गर्म होता जा रहा है प्रधान शिक्षक की आशनाई का मामला
शिक्षिका पत्नी ने शासन को भेजा पत्र, कार्यवाही की मांग

स्वतंत्र प्रभात आसिम अली उन्नाव। औरास ब्लाक के प्रधान शिक्षक की आशनाई का मामला जितना दबाने का प्रयास हो रहा है उतना ही मामला गर्म हो रहा है। विभाग के द्वारा अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई न होने से बुधवार को बेसिक शिक्षा मंत्री से लेकर आला अफसरो तक शिक्षक नेता की पीड़ित पत्नी ने न्याय की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग उठाई है। उधर आरोपित शिक्षक के एक संगठन के कोषाध्यक्ष होने के कारण शिक्षको ने सोशल मीडिया में मुद्दा बनाकर जिम्मेदारों पर तंज कसना शुरू कर दिया है। हालत यह हो गए है कि काफी दिनो से अपने पदाधिकारी को बचाने के लिए हर तरह के हंथकंडे अपनाने वाले संगठन के जिलाध्यक्ष बचाव की मुद्रा में अपने मैसेज के जरिए नजर तो आए मगर किसी कार्रवाई से जांच रिपोर्ट आने से इंकार कर दिया है। उधर पीड़ित शिक्षिका ने अध्यक्ष के इस बयान पर तीखा प्रहार करते हुए सोशल मीडिया में लिखा कि स्कूल में चल रही रासलीला क्या आपको नही दिखाई पड़ रही है। कई शिक्षको ने सोशल मीडिया में अध्यक्ष के बयान की भत्र्सना करते हुए कहा कि आरोपित जिम्मेदार संगठन का पदाधिकारी है। काफी दिनो से यह मामला उछल रहा है। संगठन की साख बर्बाद हो रही है। अध्यक्ष चाहते तो संगठन की कमेटी बनाकर कार्रवाई कर सकते थे। शिक्षको की समस्याओं को लेकर अग्रिम मोर्चे पर लड़ाई लड़ने वाले शिक्षक नेता राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि जिम्मेदार पदाधिकारियों ने संगठन की साख डुबो दी है। पीड़िता भी शिक्षिका है। संगठन के प्रति महिला शिक्षिकाओ में अब अविश्वास की भावना पनप चुकी है। इन सब कारणो के चलते इस संगठन से उन्होनें सभी सम्बंध समाप्त कर दिए है। उन्होनें आरोप लगाया कि अध्यक्ष झूंठी बयानबाजी कर रहे है। संगठन की सदस्यता के शुल्क में बड़े पैमाने पर हेरा-फेरी की गई है। इन्हीं कारणो के चलते तीन दिनो से वह इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच न हो पाए। इसलिए हर तरह के अड़ंगे लगाते हुए शिक्षको को गुमराह कर रहे है लेकिन उनके इस किरदार का शिक्षको के मध्य खुलासा हो गया है। उधर पीड़ित शिक्षका व शिक्षक नेता की पत्नी सुनीता देवी ने प्रकरण की जांच में संगठन के दबाव को लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी, महानिदेशक विजय किरण आनन्द व निदेशक बेसिक शिक्षा सवेन्द्र सिंह से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। जिले का यह चर्चित मामला इन सभी जिम्मेदारो तक पहुंच चुका है। महानिदेशक ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel