बांसगांव का युवक ट्रेन से गिरकर हुआ घायल पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

शैलेष यदुवंशी,खड्डा, कुशीनगर। गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर सोमवार को सलिकपुर पुलिस चौकी के समीप 30 वर्षीय अर्धविक्षिप्त युवक सप्तक्रांति एक्सप्रेस से गिरकर घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे खड्डा थाने के सालिकपुर चौकी पर तैनात कास्टेबल जितेंद्र सिंह व सत्यवान यादव ने युवक को तुर्कहा सीएचसी पहुँचाया। जहाँ हालात गंभीर बताते हुए डॉक्टरों ने जिला

शैलेष यदुवंशी,खड्डा, कुशीनगर।

 गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर सोमवार को सलिकपुर पुलिस चौकी के समीप 30 वर्षीय अर्धविक्षिप्त युवक सप्तक्रांति एक्सप्रेस से गिरकर घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे खड्डा थाने के सालिकपुर चौकी पर तैनात कास्टेबल जितेंद्र सिंह व सत्यवान यादव ने युवक को तुर्कहा सीएचसी पहुँचाया। जहाँ हालात गंभीर बताते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
 

इलाज के बाद हालत में सुधार होने पर युवक ने पुलिस से बताया कि उसका नाम अश्वनी पुत्र मनोज है गोरखपुर के थाना बासगांव के तेथवलिया गांव का रहने वाला है तो वही पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी। उसके बाद सूचना पर जिला अस्पताल पहुचे उसके परिजनों को पुलिस ने  सौंप दिया।

सिविल जज एसीजेएम जांच अधिकारी नामित

कुशीनगर,उप्र।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कुशीनगर द्वारा  जिला कारागार जनपद देवरिया में मृतक विचाराधीन बंदियों की मृत्यु के सम्बंध में सिविल जज (एस.डी.) एसीजेएम को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

सिविल जज (एस.डी.) ए. सी. जे.एम. ने बताया कि मृतक बंदी बाबूराम शर्मा पुत्र शिवराम शर्मा , निवासी कल्याण छापर-बड़ा टोला, थाना-कुबेरस्थान,जनपद कुशीनगर व पिंटू यादव पुत्र राजदेव यादव निवासी लक्ष्मीपुर,थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर,के बंदियों के मृत्यु से सम्बंधित जांच मेरे द्वारा सम्पादित की जानी है। 

 उन्होंने सामान्य जन से अपेक्षा की है कि उक्त बंदियों के परिवार से सम्बंधित या अन्य व्यक्ति, जो इनकी मृत्यु के सम्बंध में जानते हों और अपना बयान देना चाहते हों या कोई तथ्य प्रस्तुत करना चाहते हों या अन्य कोई जानकारी हो। जिसे जांच अधिकारी के संज्ञान में लाना चाहते हैं तो वे दिनांक 5 सितंबर तक प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 10.00 बजे से 10.30 बजे के बीच जांच अधिकारी के विश्राम कक्ष में उपस्थित हो कर अपना बयान व साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं।

प्री-मैट्रिक पोस्ट- मैट्रिक तथा मेरिट-कम-मिन्स छात्रवृत्ति योजना के ऑनलाइन आवेदनों की तिथि घोषित  

कुशीनगर,उप्र।
जिला अल्पसंख्यक अधिकारी देवेंद्र राम  ने बताया है कि प्री-मैट्रिक,पोस्ट-मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स के आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 16 अगस्त 2020 एवं आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2020 एवं डिफेक्टिव वेरिफिकेशन/संस्था के स्तर से वेरिफिकेशन  की तिथि 15 नवम्बर 2020 निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं हेतु केंद्र पुरोनिधानित छात्र वृत्ति योजनांतर्गत भारत सरकार की वेबसाइट http://scholarships.gov.in में national scholarship.up.nic.in/ पर आवेदन नही करेंगे एवं सम्बंधित शिक्षण संस्था यह ध्यान देंगे कि सम्बंधित छात्र /छात्रा आपके मदरसे व विद्यालय में नियमित रूप से अध्ययनरत हों।
 

अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने जनपद में संचालित समस्त अनुदानित व मान्यता प्राप्त मदरसों व विद्यालयों व महाविद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रधानाचार्य व प्राचार्य गण एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सूचित किया है कि भारत सरकार की छात्र वृत्ति वेबसाइट htttp://scholarships.gov.in में national scholarship portal पर उपलब्ध सॉफ्टवेयर में दी गई व्यवस्था व निर्गत समय सारिणी अनुसार छात्रवृत्ति हेतु समस्त कार्यवाही पूर्ण कराना सुनिश्चित कर्म।

एनडीआरएफ ने सिखाया सर्पदंश से बचाव के उपाय

बांसगांव का युवक ट्रेन से गिरकर हुआ घायल पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल 

कुशीनगर,उप्र।
खड्डा तहसील के एसडीएम  कोमल यादव के निर्देशन में 11वी वाहिनी एनडीआरफ वाराणसी की टीम  सोमवार को गंडक किनारे के गांव  लक्ष्मीपुर  पडरवा  पहुंच कर लोगों में जन जागरूकता व जरूरतमंद लोगों मे दवाई वितरण किया।इज़के साथ ही विभिन्न आपदाओ से  कैसे बचना विस्तृत रूप से बताया।

टीम कमांडर इंस्पेक्टर दिनकर त्रिपाठी ने बताया कि  जब किसी को सर्पदंश करता है तो वे झाड़-फूंक से बचें व समय रहते अस्पताल ले जाएं साथ ही कोविड-19 से बचाव के उपाय बताते हुए बताया की इस बीमारी से अगर बचना है तो समाजिक दूरी बनाये रखे व मास्क का प्रयोग करे। यह बीमारी आदमी और समान दोनों से फैलता है।

जिले के कोविड 19 सहायता केंद्र से संपर्क करें या स्थानीय प्रशासन को सूचित  करें। टीम में सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार सिंह ने बताया कि बरसात के दिनों में बहुत सारी बीमारियां  उत्पन्न होने लगती है जो स्वयं की साफ-सफाई वह स्वच्छ भोजन और पानी के इस्तेमाल करने से रोका  जा सकता है । यह सारे गुण अपने बच्चों  को शुरू से ही सिखाना है। बाढ़ से घिरने पर घर मे उपलब्ध सामनो से किस  तरह राफ्ट बनाये व बचाव के  तरीके सिखाए। 

मेडिकल का कुल 50 लोगो ने फायदा उठाया । टीम मे नर्सिंग असिस्टेंट  रमेश, ब्रिजेश, सिपाही शेर सिंह,  अमर ज्योति ने अहम योगदान दिया।

नायब तहसीलदार ने किया सरकारी खाद्यान्न दुकान की जांच

बांसगांव का युवक ट्रेन से गिरकर हुआ घायल पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल 

खड्डा, कुशीनगर।

खड्डा क्षेत्र के सलिकपुर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लगायत मुख्यमंत्री तक अपने गांव के कोटेदार के खिलाफ घटतौली व अधिक मूल्य लेने तथा गांव से बाहर निवास करने वाले लोगों का फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनाकर कालाबाजारी करने का शिकायती पत्र भेज आरोप लगाया था। 

जिसको संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी से मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जिस पर उपजिलाधिकारी खड्डा ने नायब तहसीलदार रवि यादव को मामले की जांच का आदेश दिया। जिस पर सोमवार की दोपहर नायब तहसीलदार ने सलिकपुर गाँव पहुँच सरकारी खाद्यान्न की दुकान की जांच की तथा ग्रामीणों का बयान दर्ज किया।

इस दौरान दोनों पक्ष के लोगों ने एक  दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर जमकर हंगामा किया तो वही नायब तहसीलदार ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया तथा कहा कि अग्रिम कार्यवाही के लिए जांच रिपोर्ट उप जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel