किसी योगदान देने वाले कोरोना फाइटर का सम्मान होना रह न जाए
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव – हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री एवम प्रभारी विमल द्विवेदी के नेतृत्व में कोरोना फाइटर्स के सम्मानित करने का क्रम अनवरत जारी हैं इसी क्रम में अबकी हिन्दू जागरण मंच ने पूर्व के कार्यक्रम में निजी कारणों से पहुँच न पाने वाले सम्मानित अध्यापकों,शिक्षा मित्रो सहित समाजसेवी संगठनो को चुना
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव – हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री एवम प्रभारी विमल द्विवेदी के नेतृत्व में कोरोना फाइटर्स के सम्मानित करने का क्रम अनवरत जारी हैं इसी क्रम में अबकी हिन्दू जागरण मंच ने पूर्व के कार्यक्रम में निजी कारणों से पहुँच न पाने वाले सम्मानित अध्यापकों,शिक्षा मित्रो सहित समाजसेवी संगठनो को चुना एवम पूरन नगर उन्नाव में एक कार्यक्रम में लगभग आधा सैकड़ा शिक्षकों सहित कोरोना योद्धाओ को सम्मानित किया, इस पर विमल द्विवेदी ने कहा इस महामारी के दौरान जिसने भी अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी सेवाएं दी हैं वो प्रणम्य हैं क्योंकि क्वारंटाइन सेंटरों पर हमारे जिले के सम्मानित अध्यापकों ने भी अपनी सेवाएं दी हैं
इसलिए इनका सम्मान एवम आशीर्वाद भी आवश्यक हैं आज सम्मानित हुए अध्यापक पिछले कार्यक्रम में निजी कारणों से पहुँच नही सके थे अतः इनके सम्मान का आज कार्यक्रम सुनिश्चित हुआ। विमल द्विवेदी ने कहा कोरोना फाइटर्स का निरंतर उत्साहवर्धन अति आवश्यक हैं क्योंकि ये लड़ाई लम्बी हैं वैक्सीन आने और सभी का वैक्सीनेशन होने में कम से कम 1 से 1.5 वर्ष लग सकता हैं, तबतक हमें पूरी सावधानी रखनी हैं और उत्साह बनाए रखना है इन फाइटर्स का, लेकिन इस लड़ाई को हम जीतेंगे ये निश्चित है,उन्होंने कहा वैसे भी शिक्षक तो समाज के भविष्य को गढ़ने में ही लगा रहता है इसीलिए ये वर्ग अतिरिक्त सम्मान पाने योग्य माना जाता हैं।
कार्यक्रम में मंच के प्रांतीय मंत्री एवम प्रभारी विमल द्विवेदी द्वारा सभी शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया व आरती उतारने के साथ पुष्प वर्षा भी की गई व सभी शिक्षकों का मंच की ओर से अपनी विशिष्ट सेवाएं ऐसे कठिन समय मे देने के लिए विमल द्विवेदी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर मंच के जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी ,नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर ,नगर महामन्त्री धर्मेन्द्र शुक्ला ,युवा प्रभारी मनीष अवस्थी ,उपाध्यक्ष शिव सेवक त्रिपाठी ,नगर उपाध्यक्ष अंशू शुक्ला ,नगर उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला ,उपाध्यक्ष शिवम आजाद द्वारा शिक्षको सहित सभी कोरोना योद्धाओ पर पुष्प वर्षा व शंख ध्वनि कर सम्मानित किया गया I
Comment List