जनपद प्रतापगढ़ में अब तक कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम व उपचार हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्य

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव रोकथाम एवं उपचार हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जनपद में एल-1 सीसीसी सेेंट एन्थोनी इण्टर कालेज 200 बेड तैयार किया गया है तथा जिला महिला चिकित्सालय में 100 बेड का एल-2 कोविड केयर सेन्टर स्थापित कर क्रियाशील

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव रोकथाम एवं उपचार हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जनपद में एल-1 सीसीसी सेेंट एन्थोनी इण्टर कालेज 200 बेड तैयार किया गया है तथा जिला महिला चिकित्सालय में 100 बेड का एल-2 कोविड केयर सेन्टर स्थापित कर क्रियाशील करा दिया गया है, इसके साथ ही 700 बेड के रूप में रूमा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग गोबरी एल-3 चिकित्सालय स्थापित किया जा चुका है। जनपद में एन-95 मास्क, पीपीई किट, ट्रिपल लेयर मास्क, बीटीएम, इंफ्रारेड थर्मामीटर, सैनेटाइजर, ब्लीचिंग पाउडर तथा ग्लब्स आदि की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई गयी है। इसके साथ ही उन्होने बताया कि कोविड केयर सेंटर/जिला चिकित्सालय में तैनात चिकित्सक/पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा वार्ड का राउंड लेकर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। चिकित्सालय में भर्ती कोविड-19 पॉजिटिव रोगियों को गुणवत्तायुक्त भोजन प्रदान किया जा रहा है तथा समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था है। जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सर्विलांस, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग एवं संक्रमण पाए जाने पर तत्काल उपचार की व्यवस्था हेतु जनपद स्तर पर एकीकृत कोविड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर (05342-220041, 9044406400, 9044490800) तथा प्रत्येक ब्लाक में जोनल कोविड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की गई है जो कि 24 घंटे संचालित रहता है। कोविड पॉजिटिव पाए रोगियों के स्वास्थ्य एवं उपचार के सम्बन्ध में प्रतिदिन एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर द्वारा फीडबैक प्राप्त किया जा रहा है। होम आइसोलेसन में रखे गए कोविड संक्रमित रोगियों की देख-रेख हेतु ब्लाक स्तर पर कार्यरत आरआरटी टीम द्वारा व्यक्ति के घर जाकर सत्यापन किया जाता है एंव व्यक्ति के एंड्रॉयड फोन में आरोग्य सेतु ऐप तथा होम आइसोलेशन ऐप डाउनलोड कराया जाता है आरआरटी टीम द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों बताई जाती है तथा आवश्यक औषधिया प्रदान किया जाता है। होम आइसोलेशन में रखे गए रोगियों का सत्यापन प्रतिदिन इंटीग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर द्वारा किया जाता है तथा रोगियों से फीडबैक प्राप्त किया जाता है। जनपद में 16 चिकित्सकों द्वारा ई-संजीवनी टेली कंसल्टेंसी के माध्यम से ऑनलाइन उपचार एवं परामर्श प्रदान किया जाता है।

About The Author: Swatantra Prabhat