अधिवक्ताओं को आर्थिक मदद देगा बार काउन्सिलः अखिलेश अवस्थी

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। कोविड-19 महामारी को लेकर पूे विश्व में भयावह स्थिति बनी है। इस बीमारी से हमारे अधिवक्ता भाई भी अछूते नहीं हैं। इस विकट समस्या को दृष्टिगत रखते हुए बार काउन्सिल आफ उप्र ने अपने निजी संसाधन/कोष से जनपद के जरूरतमंद अधिवक्ताओं के लिए 10,88,000 की धनराशि की चेक बार अध्यक्ष दीपनारायण

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। कोविड-19 महामारी को लेकर पूे विश्व में भयावह स्थिति बनी है। इस बीमारी से हमारे अधिवक्ता भाई भी अछूते नहीं हैं। इस विकट समस्या को दृष्टिगत रखते हुए बार काउन्सिल आफ उप्र ने अपने निजी संसाधन/कोष से जनपद के जरूरतमंद अधिवक्ताओं के लिए 10,88,000 की धनराशि की चेक बार अध्यक्ष दीपनारायण त्रिवेदी को सौंपी है। वहीं सफीपुर बार एसोसिएशन को 68000 व हसनगंज को 32000 रूप्ये निर्गत किये गये हैं।उक्त बात बार काउन्सिल आफ उ0प्र0 के पूर्व उपाध्यक्ष एवं सदस्य अखिलेश अवस्थी ने बार भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि बार काउन्सिल आफ उप्र ने उप्र सरकार से कोविड-19 महामारी से जूझ रहे वकील साथियों के लिए विशेष पैकेज की मांग की थी किन्तु सरकार ने अभीतक कोई मदद नहीं की। तब बार काउन्सिल को वकीलो की मदद के लिए स्वयं आगे आना पड़ा। उपरोक्त राशि सिर्फ जरूरतमंद अधिवक्ताओ को पात्रता के अनुसार दी जायेगी। वहीं सक्षम अधिावक्ताओ से बार काउन्सिल व बार एसोसिएशन यह प्रार्थना करता है कि वह लोग स्वयं को योजना से दूर रखकर जरूरतमंदो को ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए सहयोग करें। श्री अवस्थी ने बताया कि बार काउन्सिल आफ उप्र की बातचीत भारत सरकार वित मंत्रालय से जल्द ही होनी है

जिसमें वकीलो के लिए विशेष पैकेज की मांग की जायेगी। इस अवसर पर बार अध्यक्ष दीपनारायण त्रिवेदी ने बताया कि वह उपरोक्त योजना के तहत जल्द ही वकीलो को लाभ पहुंचायेंगे व कोविड-19 से ग्रसित वकीलो को इलाज हेतु 25 हजार रूप्या दिया जा रहा है, यह स्वागत योग्य कदम है। पत्रकार वार्ता में पूर्व अध्यक्ष कमलेश सिंह, गिरीश मिश्रा, सीताराम वर्मा, इन्द्रवासिनी, हरीश अवस्थी आदि उपस्थित रहे।

पचपेड़वा में मानकहीन निर्माण का आरोप, ठेकेदार पर लूट का दावा—डीएम ने दिए जांच के आदेश Read More पचपेड़वा में मानकहीन निर्माण का आरोप, ठेकेदार पर लूट का दावा—डीएम ने दिए जांच के आदेश

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel