विद्यापीठ ही नही अपितु पूरे भारत के विद्यार्थियों के लिए गौरव का है विषय —– कुलपति विद्यापीठ ।

विद्यापीठ ही नही अपितु पूरे भारत के विद्यार्थियों के लिए गौरव का है विषय —– कुलपति विद्यापीठ । वी •पी •सिंह (रिपोर्टर ) आज महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर टी • एन •सिंह ने (काशियाना फाउंडेशन ) के संस्थापक सुमित सिंह , को भारत सरकार द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत

विद्यापीठ ही नही अपितु पूरे भारत के विद्यार्थियों के लिए गौरव का है विषय —– कुलपति विद्यापीठ ।

वी •पी •सिंह (रिपोर्टर )

आज महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर टी • एन •सिंह ने (काशियाना फाउंडेशन ) के संस्थापक सुमित सिंह , को भारत सरकार द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय नशा मुक्ति और पुनर्वास समिति का सदस्य मनोनीत किये जाने पर अपने आवास पर स्वागत एवम बधाई दिया ।

कुलपति ने कहा कि यह विद्यापीठ ही नही अपितु पूरे भारत के विद्यार्थियों के लिये गौरव का विषय है । कि इस समय समाज में सबसे अधिक नशें के गिरफ्त में युवा ही है । उसमें सुमित जैसे युवा नशामुक्त भारत बनाने में मिल का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्र पिता महात्मा गांधी का भी स्वप्न था । कि भारत नशामुक्त देश बनें । अब इस संकल्प को सुमित पूर्ण करने मे लगे है ।

वही सुमित सिंह ने कहा कि कुलपति का आशीर्वाद पाकर सकारत्मक ऊर्जा प्राप्त हुई है। अब जिम्मेदारी बढ़ गयी है और पूरे भारत मे जो युवा नशे की गिरफ्त में है उनको नशे से मुक्त करने के लिए कार्य करना है और स्कूल कालेज में नशामुक्त भारत कार्यक्रम एवम युवाओ को नशा से होने वाले नुकसान के लिए जागरूक करना है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel