बोर्ड परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने लहराया सफलता का परचम
On
स्वतंत्र प्रभात
कौंधियारा , प्रयागराज ।
कौंधियारा क्षेत्र स्थित सेठ राम अभिलाष पटेल इंटर कॉलेज अकोड़ा करछना प्रयागराज के हाई स्कूल तथा इंटर के छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करके विद्यालय तथा परिवार का नाम रोशन किया विद्यालय के अधिकांश छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण किया और बड़ी संख्या में 90% से अधिक अंक अर्जित किया
हाई स्कूल के सिवान यादव 95% दिलीप कुमार पाल 93 प्रतिशत चंद्र प्रकाश कुशवाहा 92 प्रतिशत प्रशांत शुक्ला 92% मुस्कान सिंह 92% अनुज कुमार विश्वकर्मा 92% अजीत कुमार पटेल 91% तथा इंटर के उपेंद्र सिंह 89% आदित्य श्रीवास्तव 85% प्रिया प्रजापति 84% अंक अर्जित किया विद्यालय के प्रबंधक अयोध्या प्रसाद सिंह ने मेधावी छात्र-छात्राओं परिवार जनों को बधाई देते हुए छात्र-छात्राओं को सम्मानित करके उत्साहवर्धन किया विद्यालय के प्रबंधक अयोध्या प्रसाद सिंह ने कहा कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है
और लक्ष्य की प्राप्ति हेतु दृढ़ इच्छा शक्ति नितांत आवश्यक है विद्यालय के प्रधानाचार्य एस आर सिंह ने बच्चों का मुंह मीठा कर के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया इस अवसर पर रमेश चंद्र पाल , राकेश पटेल , रोहित सिंह , सुभाष चंद्र पाल , सुभाष चक्रवर्ती , आयुष मिश्रा , शिवम मिश्रा , सन करण पटेल , परीक्षित पांडेय, बृजेश कुशवाहा , श्याम बाबू गुप्ता , विजय बहादुर , अशोक कुशवाहा , धर्मेंद्र कुमार , विजय जीत , गंगोत्री प्रसाद, प्रतिभा मिश्रा , गंगा प्रसाद , दिलीप कुमार सहित समस्त शिक्षक उपस्थित रहे ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
आरटीओ में क्यों जरूरी हैं दलाल, कितनी परेशानी आती है लोगों को
05 Sep 2024 17:05:45
कानपुर। अभी हाल ही में कानपुर नगर आरटीओ कार्यालय में पुलिस ने लगभग एक दर्जन दलालों को पकड़ा था। और...
अंतर्राष्ट्रीय
बांग्लादेश में तत्काल चिकित्सा और छात्र वीजा के लिए भारतीय वीजा आवेदन केंद्रों ने सीमित स्लॉट खोले
03 Sep 2024 17:27:27
International Desk ढाका । बांग्लादेश के प्रमुख शहरों में भारतीय वीजा आवेदन केंद्रों ने तत्काल चिकित्सा और छात्र वीजा की...
Comment List