
पुलिस ने किया वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
स्वतंत्र प्रभात सादुल्लाह नगर/ बलरामपुर- जनपद के उतरौला तहसील अन्तर्गत थाना सादुल्लाहनगर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 65/20 20 धारा 376, 511,504,506,IPC अभियुक्त मोहम्मद यूसुफ पुत्र नूरुल हसन निवासी ग्राम फत्तेपुर भेलयामदनपुर थाना सादुल्लाह नगर जनपद बलरामपुर के विरुद्ध दिनांक 22/5/2020 को विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। आज दिनांक 23/05/2020 को वांछित अभियुक्त
स्वतंत्र प्रभात
सादुल्लाह नगर/ बलरामपुर-
जनपद के उतरौला तहसील अन्तर्गत थाना सादुल्लाहनगर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 65/20 20 धारा 376, 511,504,506,IPC अभियुक्त मोहम्मद यूसुफ पुत्र नूरुल हसन निवासी ग्राम फत्तेपुर भेलयामदनपुर थाना सादुल्लाह नगर जनपद बलरामपुर के विरुद्ध दिनांक 22/5/2020 को विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ था।
आज दिनांक 23/05/2020 को वांछित अभियुक्त मोहम्मद यूसुफ पुत्र नूरुल हसन निवासी फतेहपुर भेलया मदनपुर थाना सादुल्लानगर बलरामपुर को पक्की सड़क रामपुर अरना मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। उपनिरीक्षक करीमुल्लाह हुसैन सिपाही यशवंत यादव व महिला आरक्षी ललिता यादव के द्वारा गिरफ्तारी संभव हुई है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List