तहसील दार व सिंचाई विभाग की टीम ने भौतिक सत्यापन के बाद पुल का निर्माण कार्य रोका

तहसील दार व सिंचाई विभाग की टीम ने भौतिक सत्यापन के बाद पुल का निर्माण कार्य रोका

स्वतंत्र प्रभात सादुल्लाह नगर/बलरामपुर स्वीकृत स्थान पर नहर पुल निर्माण न करने व दूसरे स्थान पर निर्माण कीए जाने की पर जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार उतरौला रोहित मौर्या व ए ई सिंचाई विभाग बाढखंड बलरामपुर आशीर्वाद की टीम ने सहजौरा व बैरिया सुर्जनपुर पहुँच ग्रामीणों की आपत्ति व शिकायत सुनी भौतिक सत्यापन किया निर्माण

स्वतंत्र प्रभात

सादुल्लाह नगर/बलरामपुर

स्वीकृत स्थान पर नहर पुल निर्माण न करने व दूसरे स्थान पर निर्माण कीए जाने की पर जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार उतरौला रोहित मौर्या व ए ई सिंचाई विभाग बाढखंड बलरामपुर आशीर्वाद की टीम ने सहजौरा व बैरिया सुर्जनपुर पहुँच ग्रामीणों की आपत्ति व शिकायत सुनी भौतिक सत्यापन किया निर्माण कार्य को रोक दिया|


विकास खंड रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत सहजौरा के मजरे राधिका नगर के ग्रामीणों ने इटवा -रजवहा नहर पर नहर पुल निर्माण राधिका नगर में कीए जाने की माँग की
राम संवारे, जंगली, राम सरोज, राजकुमारी, राम जलम,सरर्वेश कुमार, अनिल कुमार, माता प्रसाद, राम सरन चौहान, संजय चौहान, राजमनि चौहान, रामबिंद्रा, छेदी, मेंहीलाल, राम उजागर चौहान, गोबरे चौहान, राजीव चौहान, रामबिंद्रा चौहान, जोखू, रामकरन चौहान,विष्णु चौहान, रामकरन यादव, केशवराम चौहान, अन्नू चौहान, कामता प्रसाद दिलीप, विजय सिंह चौहान, चंद्रिका चौहान, बुधई चौहान ,संवारे चौहान, रामदीन, शिवपूजन, रामदेव चौहान, गुलदीप, संदीप
आदि ग्रामीणों ने बताया कि इटवा- रजवाहा नहर के 12475 मीटर पर पिपराग्रिंट का पुल बना है इससे पहले जिस नहर पुल का प्रस्ताव पास हुआ है। 11850मीटर पर बनना है जो सहजौरा राधिका नगर में पड़ता है।


ग्रामीणों ने बताया कि राधिका नगर में बनने वाले पुल तत्कालीन जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख ,प्रधान व अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर पारित हुआ था।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उक्त पुल को प्रस्तावित बिंदु पर न बनाकर राजनीतिक दबाव में नहर विभाग के अधिकारी व ठेकेदार बैरिया सुर्जनपुर में बनवाना चाहते हैं। जबकि बैरिया सुर्जनपुर में पहले से ही दो नहर पुल बना हुआ है । ग्रामीणों का आरोप लगाया कि ठेकेदार, नहर विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधि एक ही जाति के होने के कारण कि एक जाति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए जबरन नहर पुल का निर्माण करवाना चाहते हैं ऐसा हुआ तो राधिका नगर के ग्रामीणों को नहर पार कर खेतों में जाने के लिए लम्बी दूरी तय करनी पड़ेगी।


वहीं दूसरी ओर बैरिया सुर्जनपुर के ग्रामीणों राजमन, संजय ने बताया कि राधिका नगर में पुल के बाद कोई सम्पर्क मार्ग नहीं है। जबकि बैरिया सुर्जनपुर में पुल बनने पर पुल सम्पर्क मार्ग से जुड़ जाएगा।
उक्त मामले की जाँच हेतु जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार उतरौला रोहित मौर्या व ए ई सिंचाई विभाग बाढखंड बलरामपुर ने जाँच की जाँच पर निर्णय आने तक पुल निर्माण रोक दिया है

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel