कुतुबुद्दीन गढ़ेवा में कोरोना संक्रमित मिलने से मचा हड़कम्प

कुतुबुद्दीन गढ़ेवा में कोरोना संक्रमित मिलने से मचा हड़कम्प

नसीर खां ब्यूरो सोमवार सुबह भाई व साले के साथ आया था युवकतबियत खराब होने पर हुई जांच में मिला पाॅजिटिवप्रशासन ने मुख्यमार्गो को किया सील, सेनेटाइजेशन शुरू बीघापुर(उन्नाव)- बीघापुर तहसील व विकास खंड क्षेत्र के गांव कुतुबुद्दीन गढेवा में कोरोना संक्रमित मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। कोरोना वायरस के संक्रमित की सूचना

नसीर खां ब्यूरो

सोमवार सुबह भाई व साले के साथ आया था युवक
तबियत खराब होने पर हुई जांच में मिला पाॅजिटिव
प्रशासन ने मुख्यमार्गो को किया सील, सेनेटाइजेशन शुरू


बीघापुर(उन्नाव)-

बीघापुर तहसील व विकास खंड क्षेत्र के गांव कुतुबुद्दीन गढेवा में कोरोना संक्रमित मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। कोरोना वायरस के संक्रमित की सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन ने गांव पहुंचकर गांव जाने वाले मुख्यमार्गों को सील कर दिया गया। वही गांव को पूरी तरह से सैनिटाइज कराया जा रहा है।


तहसील क्षेत्र के गांव कुतुबुद्दीन गढ़ेवा निवासी संगीत 26 पुत्र गोकुल साहू व उनके भाई रामनरेश तथा सिकंदरपुर कर्ण निवासी उनके साले सतीश मुंबई के मुलुंद में रहकर प्राइवेट फैक्ट्रियों में काम करते थे। सोमवार सुबह लगभग 1 बजे दोनों भाई अपने गांव कुतुबुद्दीन पहुंचे और साला सतीश सिकंदरपुर कर्ण अपने घर चला गया। संगीत व रामनरेश घर के दरवाजे ही चारपाई में लेट गए।

संगीत को बुखार खांसी होने पर परिवारीजनों ने अस्पताल जाने को कहा। दोनों भाई साइकिल से बीघापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 पंकज पांडे ने थर्मल स्क्रीनिंग में संगीत को गंभीर देख जिला भेज दिया। वही उनके भाई रामनरेश को गांव के ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में रोक दिया। संगीत की जांच होने पर उनका कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिसकी सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। वही सिकंदरपुर का निवासी सतीश जो उनके साथ आया था वहां भी अफरा-तफरी का माहौल रहा। कोरोना वायरस के संक्रमण की सूचना पर उपजिलाधिकारी दयाशंकर पाठक, क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार राय, खंड विकास अधिकारी देवेश कुमार सचान, सीएमओ आशुतोष कुमार, प्रभारी चिकित्साधिकारी पंकज पांडेय ने गांव पहुंचकर कुतुबुद्दीन गढ़ेवा जाने वाले तीन मांर्गां को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया।

खंड विकास अधिकारी ने बताया कि एक किलोमीटर एरिया को पूरी तरह हॉटस्पॉट बना दिया गया है। कुतुबुद्दीन गढ़ेवा से चिलौली फुरसतखेड़ा बारा मार्ग पूरी तरह बन्द कर दिया गया है वहीं पूरे गांव को सेनेटाइस कराया जा रहा है। डॉ0 पंकज पांडे ने बताया कि 15 आशा बहू के माध्यम से पूरे गांव मंे थर्मल टेस्टिंग कराई जाएगी। संक्रमित की पत्नी, भाई की पत्नी, भाई की दोनों पुत्रियों गांव के दो अन्य लोगों तथा साले सतीश का सैंपल जांच लिए भेजा जा रहा है। कुतुबुद्दीन गढ़ेवा हॉट स्पॉट हो जाने से लगभग ढाई हजार की आबादी दहशत में है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel