
बच्चो द्वारा किये गए लाठी प्रहार से राष्ट्रीय पंछी मोर हुआ घायल
बाराबंकी जैदपुर : गुरुवार को क़स्बा जैदपुर के अंतर्गत ग्राम रहीमाबाद स्थित टेसुआ सलेम चक के पास एक बाग में टहल रहे राष्ट्रिय पंछी मोर पर खेत में बकरी चरा रहे दो बच्चों द्वारा उसे पकड़ने के उद्देश्य से लाठी से जबरदस्त प्रहार कर दिया गया जिसके चलते मोर एक पैर से गंभीर रूप से
बाराबंकी जैदपुर :
गुरुवार को क़स्बा जैदपुर के अंतर्गत ग्राम रहीमाबाद स्थित टेसुआ सलेम चक के पास एक बाग में टहल रहे राष्ट्रिय पंछी मोर पर खेत में बकरी चरा रहे दो बच्चों द्वारा उसे पकड़ने के उद्देश्य से लाठी से जबरदस्त प्रहार कर दिया गया जिसके चलते मोर एक पैर से गंभीर रूप से घायल हो गया उसे दर्द से तड़पते देख डर के मारे वे दोनों बच्चे मौके पर ही भाग खड़े हुए ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्थानीय नागरिकों द्वारा इस घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियो को दी गई जिसके तहत मौके पर पहुचे वन अधिकारियों द्वारा आनन फानन में पंछी मोर को पशु चिकित्सालय ले जाकर तत्काल उसके पैर की दवा मरहम पट्टी कराई गई तथा उसे एहतियात के तौर पर अभी डॉक्टरों की देखरेख में ही रखा गया है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List