
कटरा चौकी इंचार्ज की सक्रियता से चार घंटे में बरामद हुई गुमशुदा लडकी।
कटरा चौकी इंचार्ज की सक्रियता से चार घंटे में बरामद हुई गुमशुदा लडकी। संतोष तिवारी( रिपोर्टर ) भदोही। भले ही जिले में कई विभागों के कार्यो से आम जनता को कुछ समस्याये होती है लेकिन वर्तमान समय में भदोही पुलिस की सक्रियता का कोई जबाब नही है। अब इसे योगी सरकार की हनक कहे चाहे
कटरा चौकी इंचार्ज की सक्रियता से चार घंटे में बरामद हुई गुमशुदा लडकी।
संतोष तिवारी( रिपोर्टर )
भदोही। भले ही जिले में कई विभागों के कार्यो से आम जनता को कुछ समस्याये होती है लेकिन वर्तमान समय में भदोही पुलिस की सक्रियता का कोई जबाब नही है। अब इसे योगी सरकार की हनक कहे चाहे पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व का प्रभाव या जिले में तैनात पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की कार्यकुशलता। सभी बाते लगभग सही ही है लेकिन कभी कभी भदोही पुलिस इतनी तीव्र गति से कार्यों को अंजाम देती है तो कार्य को देखकर गर्व होता है। हाल ही में जिले में हुई हत्याओं का त्वरित खुलासा तो जिले के लोगो का दिल जीत लिया भदोही पुलिस ने।
एक ऐसा ही त्वरित मामले में गुरूवार को कोईरौना थाना क्षेत्र के कटरा चौकी के अन्तर्गत डीघ गांव में देखने को मिला। जहां महज कुछ ही घंटो में पुलिस ने एक किशोरी (जो अपने घर से नाराज होकर भाग गई थी) को बरामद करके उसके परिजनों को सौप दिया। मामला डीघ गांव का था जहां एक 16 वर्षीय लडकी अपनी मां की डांट से क्षुब्ध होकर घर छोडकर भाग गई। परिजनों ने करीब दो घंटे तक लडकी की खोज की लेकिन न मिलने पर परिजन थक हारकर कटरा चौकी में सूचना दी। जानकारी होते ही कटरा चौकी इंचार्ज अविनाश राय हरकत में आये और अपने सिपाहियों को लडकी को खोजने में लगाये साथ में लडकी के परिजन भी थे। करीब चार घंटे में पुलिस ने उस लडकी को खेमापुर से बरामद किया। और परिजनों को सकुशल सौप दिया। लडकी को पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस को बहुत धन्यवाद दिया। इस घटना की जानकारी होते ही लोग पुलिस की प्रशंसा करने से बाज नही आ रहे है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List