
ब्लाक प्रमुख हरहुआ गरीबों में वितरित किए मुख्य मंत्री राहत पैकेट ।
ब्लाक प्रमुख हरहुआ गरीबों में वितरित किए मुख्य मंत्री राहत पैकेट । राज कुमार सिंह( रिपोर्टर) बड़ागांव,वाराणसी। देशव्यापी लॉक डाउन के चलते भुखमरी की स्थिति से आम नागरिकों को बचाने के संकल्प की दिशा में ब्लाक प्रमुख हरहुआ डॉ0 अशोक पटेल ने पुआरी कला गांव में 20 गरीबों को मुख्य मंत्री राहत पैकेट का वितरण
ब्लाक प्रमुख हरहुआ गरीबों में वितरित किए मुख्य मंत्री राहत पैकेट ।
राज कुमार सिंह( रिपोर्टर)
बड़ागांव,वाराणसी।
देशव्यापी लॉक डाउन के चलते भुखमरी की स्थिति से आम नागरिकों को बचाने के संकल्प की दिशा में ब्लाक प्रमुख हरहुआ डॉ0 अशोक पटेल ने पुआरी कला गांव में 20 गरीबों को मुख्य मंत्री राहत पैकेट का वितरण अपने हाथों किया। गरीब ग्रामीणों से वार्ता करते हुए आश्वस्त किया कि कोई भी गरीब भूखा नहीं सोएगा।
घर से भोजन व खाद्यान्न की आपूर्ति कराएंगे।संकट की घड़ी में घबराए नहीं धैर्य से कार्य करें हम सबके साथ हैं। राहत पैकेट वितरण के मौके पर प्रधान प्रतिनिधि त्रिभुवन मिश्र, श्यामकुमार,मटरू पहलवान, बीडीसी अशोक पटेल, बिंदु सिंह ,आशु सिंह, डॉ0 रवि पटेल व योगेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List