अधिक राशन लेने के लिए कोटेदार को दबंग सुबाष सिंह द्वारा किया जा रहा है ब्लैकमेल ।

अधिक राशन लेने के लिए कोटेदार को दबंग सुबाष सिंह द्वारा किया जा रहा है ब्लैकमेल ।

अधिक राशन लेने के लिए कोटेदार को दबंग सुबाष सिंह द्वारा किया जा रहा है ब्लैकमेल । बढ़ा कर दो राशन नहीं तो करवा दूंगा तुम्हारा कोटा निरस्त । उमेश दुबे( रिपोर्टर ) पिपरीस भदोही । वैश्विक महामारी में वैसे भी उत्तर प्रदेश के कोटेदारों के ऊपर लगातार तरह तरह के दबाव बनवाए जा रहे

अधिक राशन लेने के लिए कोटेदार को दबंग सुबाष सिंह द्वारा किया जा रहा है ब्लैकमेल ।

बढ़ा कर दो राशन नहीं तो करवा दूंगा तुम्हारा कोटा निरस्त ।

उमेश दुबे( रिपोर्टर )

पिपरीस भदोही ।

वैश्विक महामारी में वैसे भी उत्तर प्रदेश के कोटेदारों के ऊपर लगातार तरह तरह के दबाव बनवाए जा रहे हैं दिन रात एक कर के जो कोटेदार आम ग्रामीणों तक राशन पहुंचा रहे हैं उन्हीं कोटेदारों के ऊपर गांव के ही दबंग दबाव बनाकर जबरदस्ती हक से ज्यादा राशन लेने का प्रयास कर रहे हैं. जब इसकी खिलाफत कोटेदार कर रहे हैं तो गांव के ही इक्का-दुक्का लोगों को खड़ा करके दबंग जबरदस्ती सोशल मीडिया पर छवि धूमिल करने और कोटा सीज कराने के नाम पर कोटेदारों को अपने दबाव में लेने की कोशिश कर रहे हैं ऐसा ही मामला भदोही के पिपरिस गांव से आ रही है /

अधिक राशन लेने के लिए कोटेदार को दबंग सुबाष सिंह द्वारा किया जा रहा है ब्लैकमेल ।

जहां कई वर्षों से सरकारी राशन की दुकान प्रमिला देवी के नाम से चलाया जा रहा है आम जनता को लगातार इस राशन गल्ले की दुकान से सेवा भाव दिखाते हुए राशन समय-समय पर वितरण भी किया जाता रहा है. लेकिन जब से वैश्विक महामारी के संक्रमण और लॉक डाउन का सिलसिला शुरू हुआ है तब से इस क्षेत्र के ज्यादातर दबंग अधिक से अधिक राशन एकत्र करने के लिए और मनमाने लोगों को राशन दिलाने के नाम पर कोटेदार के ऊपर दबाव बनाते हुए अधिक अनाज लेने का प्रयास कर रहे हैं कुछ दबंग तो अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के पास लोगों को गुमराह करके भी ले जा रहे हैं ताकि कोटा सीज करवाया जा सके /

कोटेदारों के ऊपर जो दबाव दिया जा रहा है उससे सांसद विधायकों से लेकर सरकार की मंशा पर भी यह दबंग बट्टा लगाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि सरकार की छवि भी धूमिल की जा सके. कभी भी कोई भी कोटेदार यह नहीं चाहता कि ग्रामीणों का हक हिस्सा मारा जा सके और वह भी इस वैश्विक महामारी के दौर में जब आम जनता खुद ही सेवा के लिए समाज के बीच जाने लगी है आज जनता के बीच यह धारणा फैल गई है कि कोई भी भूखा ना रहे प्रत्येक घर में अनाज हो ताकि कोई भी भूखा ना सो सके ऐसी स्थिति में कुछ दबंगों के दबाव में कोटेदारों पर जो आरोप लगाया जा रहा है कितना सही है

अधिक राशन लेने के लिए कोटेदार को दबंग सुबाष सिंह द्वारा किया जा रहा है ब्लैकमेल ।

सूत्रों ने बताया कि सुबाष सिंह नामक दबंग ने जनता को गलत बात बता करके ग्रामीणों को भड़काने की कोशिश किया प्रति यूनिट 5 किलो की जगह पर अधिक राशन मिलने की अफवाह फैलाकर कोटेदार के ऊपर गाली गलौज भी दिलवाया जहां योगी सरकार को भी राशन के नाम पर सिर्फ बदनाम किया जा रहा है जनता का कहना है की मुझे राशन सही से मिल रहा है प्रमीला देवी कोटेदार से कोई दिक्कत नही है मुझे बहला फुसलाकर वीडियो बनाया गया था कि अगर वीडियो में आप यह कहोगे की मुझे राशन नही मिल रहा है तो कोटेदार इस महामारी में डर के वजह से और ज्यादा राशन देगा जोकि कोटेदार पति शिवनारायण दुबे ने इस महामारी में लगभग डेढ़ महीनों से कोई भूखा ना रहे इसलिए कच्चा पक्का राशन देकर समाज सेवा भी लगातार करते आ रहे हैं प्रति दिन 100 आदमी को भोजन वितरण कर रहे है ऐसे समाजसेवी के ऊपर गलत आरोप लगाना भी गलत है ये जनता का कहना है और कोटेदार प्रमीला देवी जो सरकार का निर्देश है उस पर काम कर रही है पर यूनिट पर 5 किलो राशन दिया जा रहा है और उन्होंने गलत अफवाहों पर ध्यान ना देने की बात भी कही है ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel