
गोपीगंज में 34वें दिन भी गरीबों और असहायों को खिलाया गया भोजन।
गोपीगंज में 34वें दिन भी गरीबों और असहायों को खिलाया गया भोजन। मनोज बर्मा (रिपोर्टर ) भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे गोपीगंज नगर के हनुमानगढी मंदिर परिसर में मंगलवार को लाकडाऊन के 34वे दिन असहाय राहगीरो व बनवासियो व गरीब परिवार के लिये हनुमानगढ़ी सेवा समिति के द्वारा निःशुल्क भोजन कराया गया /आज
गोपीगंज में 34वें दिन भी गरीबों और असहायों को खिलाया गया भोजन।
मनोज बर्मा (रिपोर्टर )
भदोही।
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे गोपीगंज नगर के हनुमानगढी मंदिर परिसर में मंगलवार को लाकडाऊन के 34वे दिन असहाय राहगीरो व बनवासियो व गरीब परिवार के लिये हनुमानगढ़ी सेवा समिति के द्वारा निःशुल्क भोजन कराया गया /
आज के भोजन कि सारी ब्यवस्था व वितरण जेएस बिन्द के द्वारा किया गया। बड़ी संख्या मे पहुचे जरूरत मंदो ने भोजन अपने साथ लाये हुए थाली मे ग्रहण किया। मंगलवार को 250 से ज्यादा लोगो ने भोजन ग्रहण किया।
हनुमानगढ़ी सेवा समिति के सदस्यों ने लोगों से अपील किया है कि जो भी ब्यक्ति कही का भी हो वह नित्य प्रतिदिन दोपहर बारह बजे हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर मे पहुचकर निःशुल्क भोजन कर सकते है। समिति से दिनेश गुप्ता प्रदीप उमर राजकुमार गुप्ता, मनोज जायसवाल,सोहन लाल संजय साहू, मोहन मुरारी बरनवाल राहुल बिन्द, गोविन्द गुप्त, देव नयन साहू, बोधन, राजेश माली, राजकुमार जायसवाल रवि मोदनवाल, ईश्वर लाल बरनवाल, भरत लाल, हिमांशु गुप्ता, संतोष गुप्ता बबलु मोदनलाल अनिल साहू परवेज अली थे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List