पंजाब नेशनल बैंक के बाहर लॉक डाउन की उड़ गई धज्जियां

पंजाब नेशनल बैंक के बाहर लॉक डाउन की उड़ गई धज्जियां

पंजाब नेशनल बैंक के बाहर लॉक डाउन की उड़ गई धज्जियां आधा सैकड़ा भीड़ को काबू करता एक अकेला सिपाही खागा फतेहपुर, किशनपुर पंजाब नेशनल बैंक के मैंनेजर द्वारा लोगों को रोड किनारे खड़ा करके पर्ची वितरण द्वारा बैंक से पैसा निकालने की विधि अपनाई गई जिसको लेकर लॉक डाउन की धज्जियां उड़ गई रोड

 पंजाब नेशनल बैंक के बाहर लॉक डाउन की उड़ गई धज्जियां
  आधा सैकड़ा भीड़ को काबू करता एक अकेला सिपाही


खागा फतेहपुर, किशनपुर पंजाब नेशनल बैंक के मैंनेजर द्वारा लोगों को रोड किनारे खड़ा करके पर्ची वितरण द्वारा बैंक से पैसा निकालने की विधि अपनाई गई जिसको लेकर लॉक डाउन की धज्जियां उड़ गई रोड पर आधा सैकड़ा से ज्यादा लोग इकट्ठा हो गए और ड्यूटी पर तैनात खागा कोतवाली का एक अकेला सिपाही लोगों को किसी तरह हटा रहा है लोग समझते नहीं उनको यह लगता है कि अगर हम पीछे हट जाएंगे तो हमारा नंबर चला जाएगा ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि आखिर कोरोना जैसी विकट महामारी में सोसल डिस्टेंनसिंग तोड़ना कितना बड़ा अपराध है जो कि उनकी जान जोखिम में डाल सकता है ,सिपाही से पूछने पर सिपाही ने बताया भाई साहब अकेले कितने लोगों को हटाऊँ एक तरफ की भीड़ हटाता हूं तो दूसरी तरफ लोग फिर एकत्रित होने लगते हैं किसी को ज्यादा कुछ बोलो तो लोग झगड़ा पर आमादा हो जाते हैं  और मारपीट कर नहीं सकते महिलाओं बच्चों आम जनमानस के साथ ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel