लाक डाउन में अवैध कार्यों को अंजाम देने का जरिया बनी एम्बुलेंस

लाक डाउन में अवैध कार्यों को अंजाम देने का जरिया बनी एम्बुलेंस

लाक डाउन में अवैध कार्यों को अंजाम देने का जरिया बनी एम्बुलेंस एम्बुलेंसो से मादक पदार्थो की हो रही भारी पैमाने पर तस्करी पुलिस की सक्रियता से एम्बुलेंस से पकड़ी गई 70 ग्राम स्मैककई एम्बुलेंस से लगातार अपराध को दिया जा रहा है अंजाम फतेहपुर, शातिर अपराधी और लुटेरे हमेशा से घटनाओं को अंजाम देने के लिए

लाक डाउन में अवैध कार्यों को अंजाम देने का जरिया बनी एम्बुलेंस

 
एम्बुलेंसो से मादक पदार्थो की हो रही भारी पैमाने पर तस्करी 
 पुलिस की सक्रियता से एम्बुलेंस से पकड़ी गई 70 ग्राम स्मैक
कई एम्बुलेंस से लगातार अपराध को दिया जा रहा है अंजाम 
फतेहपुर, शातिर अपराधी और लुटेरे हमेशा से घटनाओं को अंजाम देने के लिए नए नए पैंतरे आजमाते रहे हैं लेकिन लॉक डाउन में इनका पूरा प्रयोग एम्बुलेंस पर आकर टिक गया है। महामारी के इस बुरे दौर में एक एम्बुलेंस ही है जिसे रोकने के बारे में कोई सोचता ही नहीं। यही वजह है कि अपराधियों ने इस जरूरी सुविधा का बेजा इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। इस समय अपराधी मानव तस्करी, स्मैक, गांजा, अफीम, गुटखा आदि की अवैध सप्लाई इसी के माध्यम से कर रहे हैं। यह किसी भी वैन को एम्बुलेंस की शक्ल देकर हूटर बजाते हुए अपराध को अंजाम देकर निकल जाते हैं और पुलिस हाथ मलती रह जाती है।         बता दें कि जिले के सदर अस्पताल के सामने खड़ी होने वाली कई प्राइवेट एम्बुलेंस असल मे एम्बुलेंस ही नहीं हैं। बिना एम्बुलेंस परमिट के इस सेवा को शक्ल बदलकर अंजाम दिया जा रहा है। कई ऐसे एम्बुलेंस के ड्राइवर  हैं जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं है वह स्मैक पीकर गाड़ी चलाते हैं। बताते तो यह भी हैं कि एम्बुलेंस के नाम पर एक दो चोरी की वैन भी शक्ल बदलकर चलाई जा रही हैं। जबकि भारी मात्रा में इन प्राइवेट एम्बुलेंसो से मादक पदार्थों की सप्लाई की जाती है जिन पर खाकी की तेज नजर अभी तक नहीं पड़ पाई है। हालांकि इस बार ऐसा नहीं हुआ है कल्याणपुर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बक्सर बॉर्डर से दो शातिर तस्करों को लाखों की स्मैक के साथ पकड़ा है जो एम्बुलेंस के माध्यम से बाराबंकी से खरीद कर इसे फ़तेहपुर लेकर आ रहे थे। इस बाबत एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि वैन को एम्बुलेंस की शक्ल देकर दो शातिर स्मैक की तस्करी करके ले जा रहे थे जिनमें राम सिंह निवासी बिंदकी मरीज बनकर लेटा था और अली मोहम्मद उर्फ कल्लू वैन को चला रहा था। दोनो तस्करों को सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जा रहा है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel