ग्राम पंचायत को मिला मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन राशि का सम्मान

ग्राम पंचायत को मिला मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन राशि का सम्मान

संवाददाता -सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक, गोण्डा –मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार 2019 -20 जिले में 5 सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायतों को यह पुरस्कार प्रतिवर्ष दिया जाता है इस बार जिले का पहला पुरस्कार इटियाथोक विकासखंड के हरैया झूम्मन के वर्तमान प्रधान सहज राम तिवारी को मिला है व दूसरा पुरस्कार परसपुर विकासखंड के मिझौरा ग्राम पंचायत तथा

संवाददाता -सुशील कुमार द्विवेदी

इटियाथोक, गोण्डा –
मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार 2019 -20 जिले में 5 सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायतों को यह पुरस्कार प्रतिवर्ष दिया जाता है इस बार जिले का पहला पुरस्कार इटियाथोक विकासखंड के हरैया झूम्मन के वर्तमान प्रधान सहज राम तिवारी को मिला है व दूसरा पुरस्कार परसपुर विकासखंड के मिझौरा ग्राम पंचायत तथा तीसरा पुरस्कार इटियाथोक विकासखंड के ग्राम पंचायत करुवापारा की महिला ग्राम प्रधान निर्मला देवी को मिला।

ग्राम पंचायत को मिला मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन राशि का सम्मान

यह पुरस्कार पाने से क्षेत्र की जनता काफी प्रफुल्लित है।करुवापारा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धीरेंद्र तिवारी बब्बू ने बताया कि यह पुरस्कार गांव की जनता को सादर समर्पित है इसमें गांव के बुजुर्गों नौजवान साथियों माताओं बहनों का विशेष योगदान है जिनकी बदौलत जिले में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।अगर मौका मिला तो अपनी ग्राम पंचायत करूवापारा को प्रदेश की पहली ग्राम पंचायत बनाने का सपना जरूर पूरा करेंगे।

आपको बता दें कि ग्राम पंचायतों में विकास कार्यो की गुणवत्ता सुधारने एवं पंचायतों में प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न कर ग्राम प्रधानों को विकास कार्यो के लिए प्रेरित और उत्साहित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना प्रारंभ की गई जिसके तहत विकासखंड इटियाथोक के ग्राम पंचायत हरैया झूम्मन के प्रधान सहज राम तिवारी व ग्राम पंचायत करूवापारा की महिला प्रधान निर्मला देवी को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायत में उत्कृष्ट कार्य किए जाने हेतु क्रमशः आठ लाख व पाॅच लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel