
उपजिला अधिकारी द्वारा कालीन कारखाने पर छापेमारी, से भाग खड़े हुए बुनकर ।
उपजिला अधिकारी द्वारा कालीन कारखाने पर छापेमारी, से भाग खड़े हुए बुनकर । लॉकडाउन में भी मजदूरों से लिया जा रहा काम, मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार उमेश दुबे (रिपोर्टर ) भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे भदोही कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को पूरे श्याम मोहल्ले में उपजिलाधिकारी अशीष कुमार मिश्र व
उपजिला अधिकारी द्वारा कालीन कारखाने पर छापेमारी, से भाग खड़े हुए बुनकर ।
लॉकडाउन में भी मजदूरों से लिया जा रहा काम, मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उमेश दुबे (रिपोर्टर )
भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे भदोही कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को पूरे श्याम मोहल्ले में उपजिलाधिकारी अशीष कुमार मिश्र व कोतवाल श्रीकांत राय ने कालीन प्रतिष्ठान में की छापेमारी। जिलाधिकारी के छापेमारी से बुनकरों में हड़कंप मच गया । बताते चलें कि जनपद में एक कालीन कारखाने में लॉकडाउन के दौरान भी बुनकरों से काम लिया जा रहा था, जिसमे कालीन कारखाने में बिहार के 12 मजदूरों से काम कराया जा रहा था। इस दौरान पुलिस के साथ एसडीएम ने छापेमारी कर कारखाना मालिक को हिरासत में ले लिया है। वही इस मामले बावत मे भदोही एसडीएम आशीष मिश्र ने बताया कि भदोही कोतवाली क्षेत्र के पुरेश्याम इलाके में जावेद अख्तर का कालीन कारखाना है। कारखाने में इंस्टर्न रग्स मैन्युफैक्चर कम्पनी के ऑर्डर का काम किया जा रहा था। जबकि लॉकडाउन के दौरान सभी को सख्त निर्देश है कि कोई प्रतिष्ठान नहीं चलेगा। लेकिन इसके बावजूद कालीन कारखाने में नियमों को ताक पर रखकर बुनकरों से काम लिया जा रहा था। इस मामले में कारखाना मालिक को हिरासत में ले लिया गया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कराकर कारखाना मालिक और ऑर्डर देने वाली कम्पनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब हो कि लॉकडाउन में दो और कालीन निर्यताकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है, जिसमें परवेज कार्पेट और बोखारा पैलेस शामिल हैं। परवेज कार्पेट पर लॉकडाउन में बुनकरों से काम लेने और बुखारा पैलेस पर लॉकडाउन में बुनकरों को फैक्ट्री से बाहर निकालने का आरोप है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत

Comment List