.jpg)
औराई विधायक ने पुलिस को दिखाया आइना, शेयर किया दरोगा का फोटो/
औराई विधायक ने पुलिस को दिखाया आइना, शेयर किया दरोगा का फोटो/ संतोष तिवारी( रिपोर्टर ) भदोही। सरकार भले ही लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए बचाव करने की नसीहत जारी की है। और भदोही जिले में भी इसका सख्ती से पालन करने का आदेश है। लेकिन रविवार को नियम को
औराई विधायक ने पुलिस को दिखाया आइना, शेयर किया दरोगा का फोटो/
संतोष तिवारी( रिपोर्टर )
भदोही। सरकार भले ही लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए बचाव करने की नसीहत जारी की है। और भदोही जिले में भी इसका सख्ती से पालन करने का आदेश है। लेकिन रविवार को नियम को सही ढंग से पालन कराने वाले एक दरोगा की फोटो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा मे है। जिसे औराई विधायक ने सोशल मीडिया पर शेयर करके भदोही पुलिस को आइना दिखाकर पुलिस की लापरवाही की पोल खोल दी। यह तो एक उदाहरण मात्र है ऐसे ही न जाने कितने पुलिस के कर्मी देखे जाते है जो अपने रौब में न तो हेलमेट लगाकर चलते है और न ही इस समय मास्क भी पहनकर। औराई विधायक ने चौरी इंचार्ज प्रवीण शेखर ओझा का एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें प्रवीण ने मास्क नही पहना है। विधायक ने बाकायदा उनका बैच नंबर भी शेयर किया है तथा साथ में किस जगह का फोटो है उसको भी विधायक ने बताया है। विधायक की इस सक्रियता को लेकर लोग काफी चर्चा कर रहे है और सच में विधायक के तरफ से शेयर की गई फोटो भदोही पुलिस के कुछ लोगों की वजह से वास्तविकता बयान कर रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List