
इलाहाबाद बैंक के बाहर दिखा सोशल डिस्टेंसिंग का असर
संवाददाता -सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक,गोण्डा –“बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां जिम्मेदार मौन” शीर्षक से प्रकाशित खबर स्वतंत्र प्रभात न्यूज़ पेपर सहित अन्य न्यूज़ पेपर में प्रकाशित होने के बाद आज दिनांक 11/04/20 को स्थानीय पुलिस प्रशासन हरकत में आया और बैंक कर्मियों के सहयोग से बैंक के बाहर उपभोक्ताओं को
संवाददाता -सुशील कुमार द्विवेदी
इटियाथोक,गोण्डा –
“बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां जिम्मेदार मौन” शीर्षक से प्रकाशित खबर स्वतंत्र प्रभात न्यूज़ पेपर सहित अन्य न्यूज़ पेपर में प्रकाशित होने के बाद आज दिनांक 11/04/20 को स्थानीय पुलिस प्रशासन हरकत में आया और बैंक कर्मियों के सहयोग से बैंक के बाहर उपभोक्ताओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने हेतु पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में एक 1-1 मीटर की दूरी पर चूना डालकर गोला बनाया गया

और सभी उपभोक्ताओं को इसी गोले में बैठाकर अपनी बारी आने तक इंतजार करने को कहा गया उपभोक्ताओं को जमा निकासी के दौरान परेशानी का सामना ना करना पड़े और उपभोक्ताओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे और इसमें कोई बाधा उत्पन्न ना हो।
इस वजह से प्रभारी निरीक्षक बीएन सिंह ने कोतवाली के तेजतर्रार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी इटियाथोक स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा के बाहर लगाई है एवं ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों व होमगार्ड के जवानों को प्रभारी निरीक्षक द्वारा सख्त हिदायत दी गई कि बैंक परिसर के बाहर किसी भी हालत में भीड़ इकट्ठा ना होने पाए लोग एक दूसरे से तय दूरी का फैसला बनाकर ही कतार में खड़े हो और बैंक कर्मियों से भी अपील करते हुए कहा कि आप लोग भी तत्परता के साथ उपभोक्ताओं के कार्य को निपटाया जाये जिससे कि बैंक परिसर के बाहर अनावश्यक रूप से भीड न लगने पाए।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List